Sex racket: फ्लैट में चल रहा था देह व्‍यापार,देर रात पुलिस के पहुंचते ही मची भगदड़; लड़कियों को इस हाल में देख दंग रह गई पुल‍िस….

प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार पर देर रात पुलिस ने की छापेमारी,लोगों के बीच मची खलबली पुलिस ने फ्लैट की तलाशी में काफी आपत्तिजनक चीजें बरामद किया

By Abhishek Singh | March 19, 2025 1:51 PM
an image

नैनी इलाके के मानस विहार अपार्टमेंट में काफी दिनों से चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश हो गया.नैनी पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक संचालिका सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से 2 नाबालिग लड़किया भी शामिल हैं.पुलिस ने फ्लैट से काफी आपत्तिजनक चीजें नशीली दवाएं एवं अन्य समान बरामद किया है.पुलिस ने सभी के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है एवं 2 नाबालिग लड़कियों को संप्रेक्षण गृह भेजा गया है.
नैनी क्षेत्र के एडीए कालोनी के पास मानस विहार अपार्टमेंट है.वहां एक महिला तकरीबन 2 साल से एक मकान को किराए पे ले रखा था.जहां रोज अलग-अलग महिलाएं एवं लड़कियां आया करती थीं.और युवक भी आया करते थे.कभी कभी तो बड़ी बड़ी कारों से युवक वहां आया करते और देर रात को वहां से बाहर निकलते थे. फ्लैट में संदिग्ध लोगों के आने जाने पर लोगों में चर्चाएं हुआ करती थीं.

पुलिस का पड़ा छापा, मच गई खलबली

इसी बीच वहां के कुछ लोगों ने एक स्वयंसेवी संस्थान के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद स्वयंसेवी संस्थान के पदाधिकारी थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी.तब एसीपी करछना वरुण कुमार ने टीम गठित करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए.सोमवार रात थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ छापेमारी की तो लोगों में खलबली मच गई. फ्लैट में मौजूद संचालिका, युवतियों को पकड़ लिया गया।तलाशी लेने पर फ्लैट से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. पुलिस के पूछताछ में संचालिका ने बताया कि वह नैनी की रहने वाली है एवं एक युवती गोरखपुर और दूसरी सीतापुर की निवासी है एवं दो नाबालिग लड़कियां ग्रामीण क्षेत्र से यहां आया करती थीं.लड़कियों ने पुलिस को बताया कि रोजाना वह 4-5 हजार कमाया करती थीं जिसमें से आधा पैसा संचालिका रख लेती थी.

सच्चाई जान वहां के निवासियों में मची खलबली

मानस विहार अपार्टमेंट में रहने वाले लोग उस वक्त चौंक गए, जब वहां के एक फ्लैट में उन्हें देह व्यापार संचालित होने का पता चला। कुछ लोगों का कहना था कि संचालिका अपनी पहचान छिपाकर यहां रहती थी। वह खुद को स्वयंसेवी संगठन से जुड़ी भी बताया करती थी। इस अपार्टमेंट में तमाम संभ्रांत लोग भी परिवार के साथ रहते हैं, जिन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही किराए पर फ्लैट देने वाले से भी सच्चाई का पता लगाने की बात कही।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version