Rain Alert in UP: यूपी में अगले 48 घंटे भारी बारिश-आंधी और वज्रपात की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rain Alert in UP: राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग केंद्र ने अगले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

By Aman Kumar Pandey | August 8, 2024 1:16 PM
an image

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में हर इलाके में आसमान से बारिश की बूंदे बरसेंगी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी के कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. यूपी में बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है. वहीं कई जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात बोने की भी संभावना बनी हुई है.

यूपी के पूर्वी जिलों में बारिश (UP Weather Update)

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के कई जिलों में गुरुवार 08 अगस्त को बारिश हो सकती है. इन जिलों में वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, भदोही, आजमगढ़, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया शामिल है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ और उसके आस पास के जिलों में भी बारिश हो सकती है. इसी के साथ मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड क्षेत्र के कई जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलो में 8 और 9 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Rajasthan Weather: सावधान 8-9-10 अगस्त को राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

UP में 9 अगस्त को इन जिलों में बारिश (Kal Ka Mausam)

IMD के मुताबिक शुक्रवार यानी 9 अगस्त तो यूपी के बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर आजमगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बुलंदशहर, बदायूं, पीलीभीत, मुरादाबाद और इसके आस-पास के इलाकों में बारिश के साथ हवा चलने की संभावना है.

Also Read: Vinesh Phogat Retirement : विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, कहा- मैं हार गई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version