UP Weather: कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी… वज्रपात का भी अलर्ट जारी; जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश में अगले हफ्ते तक मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है मौसम विभाग का कहना है कि झोंकेदार हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है.फिलहाल मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लोगों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

By Abhishek Singh | April 30, 2025 5:15 PM
an image

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले एक हफ्ते तक गरज-चमक संग बूंदाबांदी और तेज हवाओं का दौर देखने को मिल सकता है.अनुमान यह लगाया गया है कि इन झोंकेदार हवाओं की रफ्तार 40 से 45 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. बारिश और हवाओं कि वजह से तापमान में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है….

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक शुष्क रखा मौजूद है. यह केरल तक जा रही है. इसके अग्रभाग के प्रभाव में पूरा उत्तर प्रदेश आ रहा है.साथ ही एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा.बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुग पूर्वा हवाओं और दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के आपस में समागम होने के साथ ही चक्रवाती परिसंचरण के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश में अगले एक सप्ताह के लिए मौसम प्रभावित रहने वाला है जिसके लिए सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है.तेज हवाओं के चलने पर पेड़ो के नीचे न खड़े हों या कही नवनिर्मित मकान के नीचे न खड़े हो.

इन जिलों में गरज चमक संग झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना

प्रयागराज, फतेहपुर, आजमगढ़, कौशांबी,सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, महाराजगंज, जौनपुर, गाजीपुर, प्रतापगढ़ , मऊ, बलिया, देवरिया, बलरामपुर , संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, भदोही, सिद्धार्थनगर, गोंडा, गोरखपुर , श्रावस्ती. बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, गोरखपुर , बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में गरज चमक संग वज्रपात होने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version