Rajya Sabha Election : यूपी राज्यसभा के लिए खाली 10 सीटों पर हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी के बीच 27 फरवरी को मुकाबला होगा. मंगलवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, नवीन जैन, तेजवीर सिंह, साधना सिंह, संगीता बलवंत बिंद और संजय सेठ को उम्मीदवार बनाया है। वहीं समाजवादी पार्टी से जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और पूर्व आईएएस आलोक रंजन मैदान में हैं. भाजपा को आठवीं और सपा को तीसरी सीट के लिए संघर्ष करना होगा. भाजपा के पास आठ सीटों के लिए एनडीए गठबंधन, संभावित सहयोगी विधायकों सहित करीब 288 वोट हैं. जबकि पार्टी को 296 मतों की आवश्यकता है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए भाजपा की यात्रा अविराम जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें