Ram Mandir Attack : राम मंदिर पर हमले की साजिश नाकाम, ISI ने सौंपा था रहमान को काम, एसटीएफ ने दबोचा

Ram Mandir Attack : राम मंदिर पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया. ISI ने रहमान को हमले के लिए भेजा था. गुजरात और हरियाणा की एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रहमान को गिरफ्तार कर लिया.

By Amitabh Kumar | March 4, 2025 7:39 AM
an image

Ram Mandir Attack : फरीदाबाद में गुप्त रूप से रह रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसपर अयोध्या के राम मंदिर पर हमले का प्लान बनाने का शक है. गुजरात और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया. एसटीएफ ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई अयोध्या में राम मंदिर पर ग्रेनेड हमले का प्लान तैयार कर रही थी. एसटीएफ की टीम ने रविवार शाम फरीदाबाद के पाली से 19 साल के एक संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया. अयोध्या के मिल्कीपुर निवासी रहमान के पास से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए.

अब्दुल रहमान रह रहा था शंकर के नाम से

अब्दुल रहमान अबू बकर को गिरफ्तार किया गया है. वह नाम छिपाकर रह रहा था. उसने अपना नाम  शंकर बताया और फरीदाबाद में छिपा हुआ था. जांचकर्ताओं को उसके संदिग्ध साथी और एक ठिकाने तक ले गए. यहां उन्हें इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत से जुड़े एक नेटवर्क के जरिए आईएसआई संचालकों द्वारा उपलब्ध कराए गए दो हथगोले मिले.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

रहमान फैजाबाद के पास मिल्कीपुर का रहने वाला

एटीएस सूत्रों के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर प्रकाशित की है. इसमें बताया गया कि बम निरोधक दस्ते ने फरीदाबाद में विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया. रहमान फैजाबाद के पास मिल्कीपुर का रहने वाला है, जो अयोध्या से करीब 6.5 किलोमीटर दूर सरयू के दक्षिणी तट पर है. वह फरीदाबाद में रहता था.

रहमान के पास से जांचकर्ताओं को अहम सबूत मिले

रहमान को यूपी में राम मंदिर और प्रशासनिक कार्यालयों सहित संवेदनशील स्थानों की रेकी का काम सौंपा गया था. छापे के दौरान जब्त की गई एक पेन ड्राइव में जांचकर्ताओं को अहम सबूत मिले. इसमें हमले का प्लान, टरगेट और उसके हैंडलरों के निर्देश शामिल थे. जांचकर्ताओं को संदेह है कि हमला बहुत जल्द किया जाने वाला था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version