अयोध्या बना वैश्विक धार्मिक स्थल, 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं. अयोध्या अब एक प्रमुख वैश्विक धार्मिक स्थल बन गया है. वीआईपी से लेकर आम भक्तों तक, सभी यहां पहुंच रहे हैं.

By Shashank Baranwal | June 28, 2025 4:03 PM
an image

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक करीब साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंच चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी. बयान में बताया गया कि दर्शन करने वालों में आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ करीब साढ़े चार लाख VIP भी शामिल हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री, राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, फिल्मी सितारे और खेल जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हैं. राज्य सरकार के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं और वीआईपी आगंतुकों के लिए दर्शन व्यवस्था सुचारू और सुविधाजनक बनी रहे.

अयोध्या बना वैश्विक धार्मिक स्थल

भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या अब एक प्रमुख वैश्विक धार्मिक स्थल बन चुका है. तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक परिवहन और संपर्क साधनों को भी मजबूत किया है.

अमिताभ बच्चन से लेकर एलन मस्क के पिता तक पहुंचे अयोध्या

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, और हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क के पिता एरल मस्क भी अयोध्या पहुंचे थे. एरल मस्क ने भारतीय परिधान में रामलला के दर्शन किए और अपने अनुभव को बेहद खास बताया.

आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अब तक लगभग साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों के साथ दर्शन कराना हमारी प्राथमिकता है. प्रथम तल पर भगवान राजाराम की स्थापना के बाद श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version