स्टेज पर प्रिया सरोज की आंखों में छलके आंसू, रिंकू सिंह संग सगाई में दिखा गहरा इमोशन, देखें वीडियो
Rinku Singh Priya Saroj Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे स्टेज पर चलते हुए नजर आ रहे हैं.
By Shashank Baranwal | June 8, 2025 2:00 PM
Rinku Singh Priya Saroj Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई कुछ ही समय में होने वाली है. इस खास मौके पर करीब 300 VIP मेहमान शामिल होंगे. प्रिया सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से जीत दर्ज की थी. प्रिया के पिता तूफानी सरोज भी एक प्रतिष्ठित नेता हैं और तीन बार सांसद रह चुके हैं.
स्टेज पर दिखा प्रिया सरोज का भावुक पल
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे स्टेज पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रिया सरोज के भावुक होने का भी पल कैमरे में कैद हुआ, जब उनकी आंखों से आंसू निकलते देखे गए. रिंग सेरेमनी में प्रेम और खुशी के बीच यह भावुकता दोनों के रिश्ते की गहराई को दर्शाती है.
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई का आयोजन लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में चल रहा है. इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. इसके अलावा, फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन भी समारोह में शामिल हुईं. साथ ही सांसद धर्मेंद्र यादव, संभल सांसद जियाउर्र रहमान बर्क भी रिंग सेरेमनी में शिरकत किए हैं.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.