होली और जुम्मे की नमाज एक दिन, पुलिस छावनी में छाया संभल, देखें Video

Sambhal Jama Masjid Covered: होली और जुम्मे की नमाज एक दिन होने के कारण संभल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 12, 2025 8:49 PM
an image

Sambhal Jama Masjid Covered: होली पूरे देश में शुक्रवार को मनाई जाएगी और उसी दिन जुमे की नमाज भी है. इसको लेकर यूपी के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. संभल के मस्जिदों को ढंका जा रहा है. बात दें कि होली के दिन जुलूस मार्ग पर आने वाली सभी 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है. इस दौरान संभल के एएसपी भी मौके पर मौजूद रहे. संभल में जुलूस के दौरान शांति कैसे स्थापित की जाए इसको लेकर दोनों ही पक्षों के साथ प्रशासन ने बैठक की है. दोनों ही पक्ष पर इस बात को लेकर सहमति हुई कि जुलूस के समय मस्जिद में किसी तरह की भीड़ ना हो.

नोएडा में पुलिस अलर्ट पर

होली और जुम्मे की नमाज़ एक ही दिन होने की वजह से नोएडा पुलिस अलर्ट पर है. शांति पूर्ण तरीके से होली भी हो और नमाज़ भी पढ़ी जाए, इसकी तैयारी की जा रही है. शांति समिति की बैठक में जुमे की नमाज़ का समय आगे बढ़ाया गया है तो वहीं होली को भी थोड़ा पहले खत्म करने की अपील की गई है. वहीं नोएडा में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. बुधवार को नोएडा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस फ्लैग मार्च में डॉग स्क्वायड की टीम को भी शामिल किया गया था. वहीं लोगों से त्योहार को शान्ति से मनाने की अपील की गई.

उन्नाव में नमाज का समय एक घंटा आगे बढ़ा

उन्नाव में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज के समय में बदलाव किया है. जुमे की नमाज का समय एक घंटा आगे बढ़ाकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है. शहर काजी ने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी मुस्लिम भाइयों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारत गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं.

बता दे कि मौलाना मिस्बाही ने मुस्लिम समाज से प्रशासन का सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है। उन्होंने युवाओं से संयम और शांति बनाए रखने की विशेष अपील की है. जिला प्रशासन ने होली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

नोएडा पुलिस का अलर्ट और फ्लैग मार्च

नोएडा पुलिस ने शांति समिति की बैठक के बाद सुरक्षा को और कड़ा करने का निर्णय लिया है. बैठक में जुमे की नमाज का समय एक घंटे आगे बढ़ाने और होली को थोड़ा पहले समाप्त करने की अपील की गई है, ताकि दोनों धार्मिक आयोजन शांति से संपन्न हो सकें. इसके साथ ही नोएडा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया. इस फ्लैग मार्च में डॉग स्क्वायड की टीम को भी शामिल किया गया था. पुलिस ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है.

उन्नाव में नमाज का समय एक घंटे बढ़ाया

उन्नाव में भी होली और जुमे की नमाज के एक ही दिन पड़ने के कारण शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने जुमे की नमाज का समय एक घंटा बढ़ाकर दोपहर 2 बजे कर दिया है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें. मिस्बाही ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को हमेशा बनाए रखा गया है, जहां सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं. उन्होंने युवाओं से संयम और शांति बनाए रखने की विशेष अपील की है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने होली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है ताकि दोनों त्योहारों का उल्लास और खुशी का माहौल बना रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version