Sambhal Jama Masjid Covered: होली पूरे देश में शुक्रवार को मनाई जाएगी और उसी दिन जुमे की नमाज भी है. इसको लेकर यूपी के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. संभल के मस्जिदों को ढंका जा रहा है. बात दें कि होली के दिन जुलूस मार्ग पर आने वाली सभी 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है. इस दौरान संभल के एएसपी भी मौके पर मौजूद रहे. संभल में जुलूस के दौरान शांति कैसे स्थापित की जाए इसको लेकर दोनों ही पक्षों के साथ प्रशासन ने बैठक की है. दोनों ही पक्ष पर इस बात को लेकर सहमति हुई कि जुलूस के समय मस्जिद में किसी तरह की भीड़ ना हो.
नोएडा में पुलिस अलर्ट पर
होली और जुम्मे की नमाज़ एक ही दिन होने की वजह से नोएडा पुलिस अलर्ट पर है. शांति पूर्ण तरीके से होली भी हो और नमाज़ भी पढ़ी जाए, इसकी तैयारी की जा रही है. शांति समिति की बैठक में जुमे की नमाज़ का समय आगे बढ़ाया गया है तो वहीं होली को भी थोड़ा पहले खत्म करने की अपील की गई है. वहीं नोएडा में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. बुधवार को नोएडा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस फ्लैग मार्च में डॉग स्क्वायड की टीम को भी शामिल किया गया था. वहीं लोगों से त्योहार को शान्ति से मनाने की अपील की गई.
संभल में जामा मस्जिद को सफेद तिरपाल से ढक दिया गया है। इसी तरह कुल 10 मस्जिदों को ढका जा रहा है, ताकि इन पर होली का रंग न गिरे।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 12, 2025
पुलिस अफसरों का कहना है कि मस्जिद मुतवल्लियों की बैठक हुई थी, इसमें मस्जिद ढकने का फैसला लिया गया है।
जिला शाहजहांपुर में 67 मस्जिदों को ढका है। pic.twitter.com/SK79BcK1NW
उन्नाव में नमाज का समय एक घंटा आगे बढ़ा
उन्नाव में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज के समय में बदलाव किया है. जुमे की नमाज का समय एक घंटा आगे बढ़ाकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है. शहर काजी ने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी मुस्लिम भाइयों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारत गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं.
बता दे कि मौलाना मिस्बाही ने मुस्लिम समाज से प्रशासन का सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है। उन्होंने युवाओं से संयम और शांति बनाए रखने की विशेष अपील की है. जिला प्रशासन ने होली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
नोएडा पुलिस का अलर्ट और फ्लैग मार्च
नोएडा पुलिस ने शांति समिति की बैठक के बाद सुरक्षा को और कड़ा करने का निर्णय लिया है. बैठक में जुमे की नमाज का समय एक घंटे आगे बढ़ाने और होली को थोड़ा पहले समाप्त करने की अपील की गई है, ताकि दोनों धार्मिक आयोजन शांति से संपन्न हो सकें. इसके साथ ही नोएडा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया. इस फ्लैग मार्च में डॉग स्क्वायड की टीम को भी शामिल किया गया था. पुलिस ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है.
उन्नाव में नमाज का समय एक घंटे बढ़ाया
उन्नाव में भी होली और जुमे की नमाज के एक ही दिन पड़ने के कारण शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने जुमे की नमाज का समय एक घंटा बढ़ाकर दोपहर 2 बजे कर दिया है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें. मिस्बाही ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को हमेशा बनाए रखा गया है, जहां सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं. उन्होंने युवाओं से संयम और शांति बनाए रखने की विशेष अपील की है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने होली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है ताकि दोनों त्योहारों का उल्लास और खुशी का माहौल बना रहे.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत