Sambhal Murder : जहरीला इंजेक्शन लगाकर बीजेपी नेता की हत्या, बात करने के बहाने घर में घुसे थे तीन लोग

Sambhal Murder : उत्तर प्रदेश के संभल में जहरीला इंजेक्शन लगाकर बीजेपी नेता की हत्या करने का मामला सामने आया है. जानें पूरा मामला.

By Amitabh Kumar | March 11, 2025 7:19 AM
an image

Sambhal Murder : उत्तर प्रदेश के संभल में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, जूनावई थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाइक से आए तीन अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर जहरीला इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी ने बताया कि 60 साल के यादव  जुनाबई थाना क्षेत्र के दफ्तरा गांव में अपने घर में बैठे हुए थे. ठीक इसी वक्त तीन अज्ञात लोग बाइक से आए और उन्हें इंजेक्शन लगाकर भाग गए.

दीपक तिवारी के अनुसार, हालत बिगड़ने पर यादव को इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. यादव के परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है. यादव ने बीजेपी के टिकट पर उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव लड़ा था.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

पेट में जहर का इंजेक्शन लगाया

बताया जा रहा है कि तीनों हमलावर नेता से मिलने के बहाने इलाके में घुसे थे. वे उनके पास बैठे, उनका हालचाल पूछा और पानी मांगा और पी लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब यादव उन्हें पानी देकर लेट गए, तो बदमाशों में से एक ने मौका पाकर यादव के पेट में जहर का इंजेक्शन लगा दिया. जैसे ही जहर ने उनके शरीर पर असर करना शुरू किया, बीजेपी नेता की तबीयत बिगड़ने लगी. वे दर्द से चीखने लगे. उनके परिवार और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे.

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और एएसपी अनुकृति शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. एक खाली इंजेक्शन और एक हेलमेट भी बरामद किया गया. बिश्नोई ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. हमलावरों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version