रात के अंधेरे में प्रशासन का सख्त कदम, कब्रिस्तान पर चलाया बुल्डोजर
Sambhal News: संभल के चंदौसी में मुरादाबाद मार्ग रेलवे क्रॉसिंग के पास कब्रिस्तान की चहारदीवारी पर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया। उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रात में यह कार्रवाई की गई ताकि दिन में ट्रैफिक प्रभावित न हो।
By Shashank Baranwal | June 5, 2025 10:59 AM
Sambhal News: संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में बुधवार रात अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई देखने को मिली. उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मुरादाबाद मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास बने कब्रिस्तान की चहारदीवारी पर बुलडोजर चलाया गया. यह कार्रवाई रात के समय की गई, जिससे दिन में ट्रैफिक प्रभावित न हो.
सड़क निर्माण में आ रहा था अवरोध
एसडीएम मिश्रा ने बताया कि करीब छह महीने पहले अतिक्रमण रोधी अभियान में यह बात सामने आई थी कि कब्रिस्तान की चहारदीवारी 10 मीटर आगे तक बनाई गई है. उस समय कब्रिस्तान प्रबंधन ने सहमति के साथ दीवार खुद ही हटा ली थी. प्रशासन ने यह भी साफ किया था कि बाकी बचे अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा.
अब सड़क निर्माण के दौरान सामने आए बाकी अवरोधों को हटाने के लिए रात में बुलडोजर चलाया गया. रेलवे क्रॉसिंग के निकट होने के कारण दिन में काम करना संभव नहीं था.
कब्रों को समतल कर हटाया अतिक्रमण
प्रशासन के अनुसार, एक तरफ की 10 मीटर और दूसरी ओर की करीब सात मीटर दीवार पहले ही हटाई जा चुकी थी. अब कुछ बची हुई कब्रों को समतल कर क्षेत्र को निर्माण के लिए मुक्त किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पूर्व सहमति और नियमानुसार की गई है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.