Ayodhya Molestation Case : फूट-फूटकर रोने के बाद संजय निषाद ने कहा- आरोपी को फांसी…
Ayodhya Molestation Case: निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जानें उन्होंने क्या कहा
By Amitabh Kumar | August 4, 2024 12:17 PM
Ayodhya Molestation Case: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह रोते नजर आ रहे हैं. दरअसल, शनिवार को अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म की नाबालिग पीड़िता और उसके परिवार से मिलने के बाद वे रो पड़े. वीडियो में नजर आ रहा है कि उनकी आंखों में आंसू हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी को फांसी पर नहीं लटकवा देते, तब तक पीड़िता के लिए लड़ाई लड़ेंगे.
अयोध्या गैंगरेप मामले पर संजय निषाद ने कहा कि हमारी सरकार का प्रशासन ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. मैं पीड़िता मिलने अयोध्या गया था. समाजवादी पार्टी के नेता ऐसे अपराधियों की पैरवी कर रहे हैं. पीड़िता से कोई मिलने नहीं जा रहा है. डीएनए टेस्ट कराया जाएगा जिसके बाद सभी चीज स्पष्ट हो जाएगा.
#WATCH | Gorakhpur: On the Ayodhya gangrape case, Uttar Pradesh Minister and Nishad Party chief, Sanjay Nishad says, "The administration of our government is taking action against such criminals…I had gone to Ayodhya to meet her (victim)…Samajwadi Party leaders are lobbying… pic.twitter.com/4Wanp3WE1v
अयोध्या के भदरसा इलाके में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की खबर आई. इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य और बेकरी संचालक मोइद खान व उसके एक कर्मचारी को सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने 30 जुलाई को गिरफ्तार किया. शनिवार को उसकी बेकरी को बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने ध्वस्त भी कर दिया.
Ayodhya Molestation News :संजय निषाद ने रोते हुए क्या कहा
संजय निषाद पीड़िता से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद वे रो पड़े. निषाद ने रोते हुए कहा कि मैं सभी दलों से अपील करूंगा कि अत्याचारी की कोई जाति नहीं होती, उसका पक्ष न लें. मैं समाजवादी पार्टी ऑफिस जाऊंगा. ऐसे अत्याचारी के खिलाफ प्रदर्शन करूंगा. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत गुरुवार को विधानसभा में इस घटना का जिक्र किया और सपा पर निशाना साधा.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.