SANT KABIR NAGAR NEWS: संत कबीर नगर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने संत कबीर नगर के लिए विशेष घोषणाएं करते हुए क्षेत्रीय विकास की प्रतिबद्धता जताई.
10 साल पहले जो कल्पना थी, आज वह हकीकत बन गई: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक दशक पहले जो विकास केवल एक सपना था, वह आज धरातल पर साकार हो चुका है. उन्होंने बताया कि पहले की सरकारों में जहां भ्रष्टाचार और अराजकता का बोलबाला था, वहीं अब उत्तर प्रदेश विकास, सुरक्षा और सुशासन का प्रतीक बन चुका है.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बना वैश्विक शक्ति
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के चलते आज भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और दुनिया में उसकी प्रतिष्ठा बढ़ी है.
सुरक्षा और कानून व्यवस्था में आया सुधार
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि राज्य में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है.
विकास परियोजनाओं से बदल रहा है प्रदेश का चेहरा
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार किए गए हैं, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे: पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रगति का मार्ग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सराहना करते हुए कहा कि यह एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने बताया कि यह एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किलोमीटर लंबा है और इसमें 9 जिलों को जोड़ा गया है, जिनमें संत कबीर नगर भी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के माध्यम से कनेक्ट होता है. यह एक्सप्रेसवे न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देता है, बल्कि आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में भी सहायक है.
आगामी चुनावों में भाजपा को दें समर्थन
जनसभा के अंत में सीएम योगी ने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दें, ताकि विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रह सके. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो देश और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत