UP News: तीन दिन स्कूलों की छुट्टी, बच्चों पर नहीं रहेगा बस्ते का बोझ, जानिए कब-कब है Holiday
School Closed in UP: कांवर यात्रा को देखते हुए यूपी के कुछ जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. प्रशासन ने तीन दिन छुट्टी की घोषणा की है. हालांकि बच्चों को कुल पांच दिन छुट्टी मिल रही है. यानी पांच दिन नहीं रहेगा बच्चों पर बस्ते का बोझ.
By Pritish Sahay | August 8, 2024 7:11 AM
School Closed in UP: सावन का पावन महीना चल रहा है. भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुट रही है. जलाभिषेक और कांवर यात्रा का सिलसिला भी जारी है. यूपी में कांवर यात्रा को देखते हुए कुछ जिलों में स्कूलों को बंद रखने का जिला प्रशासन ने फैसला किया है. बता दें, कांवड़ यात्रा के कारण सड़कों पर काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में भारी भीड़ के कारण हादसे की संभावना बनी रहती है.
तीन दिनों बंद रहेंगे स्कूल मंदिरों में जलाभिषेक और कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए मुरादाबाद प्रशासन ने 10, 12 और 17 अगस्त को मुरादाबाद में स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड, ICSE, CBSE समेत सभी बोर्ड के आठवीं कक्षाओं तक के स्कूल बंद रहेंगे. बता दें, 10 अगस्त को शनिवार है इस दिन कांवड़ियों के आवागमन के कारण भारी भीड़ होती है. वहीं 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवारी है और 17 अगस्त को फिर शनिवार होने के कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है.
बच्चों को मिलेगी एक साथ तीन दिन की छुट्टी 10 और 12 अगस्त की छुट्टी के बाद बच्चों को 17 अगस्त को छुट्टी मिलेगी. 17 अगस्त की छुट्टी को लेकर बच्चों को लगातार तीन छुट्टियां मिलेंगी. 17 अगस्त को शनिवार के दिन प्रशासन की ओर से छुट्टी का ऐलान किया गया है. इसके बाद 18 अगस्त को रविवार है, स्कूलों में छुट्टी रहेगी. 19 अगस्त को सोमवार पड़ रहा है. इस दिन सार्वजनिक अवकाश होता है. इस कारण स्कूल भी बंद रहेंगे.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.