School Holiday: गर्मी की छुट्टी, स्कूल बंद, जानें कब से?

School Holiday: बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में छुट्टी का ऐलान किया है.

By Shashank Baranwal | May 13, 2025 5:36 PM
an image

School Holiday: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 20 मई से प्रारंभ हो रहा है. यह अवकाश कुल 27 दिनों का होगा और 15 जून तक जारी रहेगा. अवकाश के दौरान बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों में भी उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि इस दौरान शिविरों और अन्य शैक्षिक गतिविधियों की भी योजना बनाई गई है.

16 जून से फिर खुलेंगे स्कूल

शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, बेसिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कैलेंडर निर्धारित कर दिया है, जिसमें ग्रीष्मावकाश और शीतकालीन अवकाश की तिथियां स्पष्ट रूप से दर्शाई गई हैं. इसके अनुसार 16 जून से विद्यालय दोबारा खुलेंगे और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी. विद्यालय खुलने के कुछ ही दिन बाद नियमित कक्षाओं का संचालन भी शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- संभल विवाद में हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, मंदिर ध्वस्त कर मस्जिद बनाने का आरोप

यह भी पढ़ें- क्या यूपी को मिलेगी पहली महिला DGP? रेस में कई दिग्गज IPS अधिकारी

विकासात्मक कार्य होते रहेंगे संचालित

19 मई को सभी 1246 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई कराने के बाद विधिवत अवकाश घोषित कर दिया जाएगा. इस दौरान विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम जैसे ग्रीष्मकालीन शिविर, मिशन प्रेरणा, ऑपरेशन कायाकल्प और अन्य शैक्षिक व विकासात्मक कार्य संचालित होते रहेंगे. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और शिक्षकों में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है.

ऑनलाइन माध्यम से सूचना का होगा आदान-प्रदान

शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ग्रीष्मावकाश के दौरान भी ऑनलाइन माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहें. विशेष रूप से गैर-जनपद में नियुक्त शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे चुनाव संपन्न होने तक जनपद में ही रहें. इसके साथ ही शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन चालू अवस्था में रखना आवश्यक होगा ताकि विभागीय सूचनाएं समय पर प्राप्त की जा सकें और त्वरित कार्रवाई की जा सके. इस प्रकार ग्रीष्मावकाश केवल विश्राम का समय न होकर, शैक्षिक व प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी एक सक्रिय चरण बना रहेगा, जिसमें शिक्षकों की भागीदारी महत्त्वपूर्ण होगी.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी

संत कबीर नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अमित कुमार सिंह ने कहा कि स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी. इस दौरान समर कैंप और अन्य कामों से जुड़े अध्यापक अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- Viral Video: एक ई-रिक्शे में 20 सवारी, पागल ड्राइवर! लापरवाही की सारी हदें पार, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version