सूटकेस में बंद मिला महिला का शव,पति हिरासत में, हत्या या आत्महत्या? पुलिस की जांच जारी

SHAHJAHANPUR: शाहजहांपुर के तिलहर में एक महिला का शव घर में सूटकेस से मिला. मृतका के पति ने आत्महत्या का दावा किया, लेकिन पुलिस को हत्या की आशंका है. पति हिरासत में है और जांच जारी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से असली वजह का खुलासा होगा.

By Abhishek Singh | May 19, 2025 12:55 PM
an image

SHAHJAHANPUR: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. तिलहर कस्बे के पक्का कटरा मोहल्ले में एक महिला का शव उसके ही घर में एक बड़े लाल रंग के सूटकेस से बरामद हुआ. मृतका की पहचान 32 वर्षीय सविता के रूप में हुई है, जो अपने पति अशोक कुमार कनौजिया के साथ उस घर में रहती थीं. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

भाई की सूचना से खुला राज

यह रहस्य तब सामने आया जब अशोक का छोटा भाई कई दिनों तक सविता को न देखकर परेशान हो गया. उसने घर में कुछ अजीब सा माहौल महसूस किया और संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब घर पहुंची, तो घर के अंदर एक बड़ा लाल रंग का सूटकेस रखा मिला. जब उसे खोला गया, तो उसमें सविता का शव देखकर हर कोई दंग रह गया.

शव की स्थिति देखकर स्पष्ट हुआ कि मौत हाल ही में हुई थी. हालांकि, शरीर पर कुछ निशान मौजूद थे, खासकर गले के पास, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घर से साक्ष्य जुटाए हैं.

पति का अजीब बयान: ‘डर गया था इसलिए छिपाया शव’

जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो पति अशोक कुमार ने जो कहानी बताई, उसने इस रहस्य को और भी गहरा बना दिया. अशोक ने बताया कि उसकी पत्नी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसने यह भी कहा कि वह घटना से घबरा गया था और समाज व कानून के डर से शव को सूटकेस में रखकर छिपा दिया.

हालांकि पुलिस इस कहानी से संतुष्ट नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि यदि वाकई आत्महत्या थी, तो शव को छिपाने की कोई तुक नहीं बनती. यह व्यवहार स्वाभाविक नहीं है और इसी वजह से पुलिस हत्या की संभावना को खारिज नहीं कर रही.

पड़ोसियों की गवाही: अक्सर होते थे झगड़े

स्थानीय लोगों ने बताया कि अशोक और सविता के बीच अकसर घरेलू विवाद होते रहते थे. कई बार लड़ाई-झगड़े की आवाजें सुनाई देती थीं, लेकिन किसी ने कभी यह नहीं सोचा था कि बात इतनी गंभीर हो जाएगी. मोहल्ले वालों का कहना है कि सविता एक शांत स्वभाव की महिला थीं, लेकिन उनका वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण था.

पुलिस की कार्रवाई और अगली प्रक्रिया

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. साथ ही, उन्होंने कहा कि घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने जो सबूत इकट्ठा किए हैं, वे जांच में काफी मदद करेंगे.

पुलिस अब सविता के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया एक्टिविटी और परिवार वालों के बयानों के आधार पर पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. सविता के मायके वालों को सूचना दे दी गई है और उनके आने पर आगे की कार्रवाई होगी.

मामले ने उठाए कई गंभीर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा, महिला सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को केंद्र में ला दिया है. सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर आत्महत्या भी थी, तो क्या पति को शव छिपाने का अधिकार था? क्या यह अपराध को छिपाने की कोशिश थी? या फिर ये एक सुनियोजित हत्या थी जिसकी साजिश पहले से रची गई थी? फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और अशोक हिरासत में है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि सविता की मौत आत्महत्या थी या हत्या. लेकिन इस घटना ने पूरे मोहल्ले और शहर को भयभीत कर दिया है. हर कोई यही कह रहा है कि ऐसे मामलों में तत्काल और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि महिलाएं अपने ही घर में सुरक्षित महसूस कर सकें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version