यूपी के इस जिले में 25 जुलाई तक नॉनवेज बिकने पर पाबंदी, प्रशासन ने जारी की नोटिस

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए यूपी के शामली जिले में 10 से 25 जुलाई तक मीट और नॉनवेज से जुड़ी सभी दुकानों व होटलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है. आदेश न मानने पर सख्त कार्रवाई और जुर्माने का प्रावधान रहेगा.

By Shashank Baranwal | July 6, 2025 2:43 PM
an image

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. नगर पालिका परिषद ने आदेश जारी करते हुए 10 जुलाई से 25 जुलाई तक शहर में मीट और नॉनवेज से जुड़ी सभी दुकानों व होटलों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश दिया है. इस संबंध में मीट विक्रेताओं और होटल संचालकों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है.

आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई

जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी सड़क पर अंडा, मीट या अन्य नॉनवेज उत्पाद बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा. प्रशासन ने दुकानदारों से सहयोग की अपील की है और चेतावनी दी है कि आदेश की अवहेलना करने पर पूरी जिम्मेदारी दुकानदार की होगी.

चार जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा

गौरतलब है कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक कांवड़ यात्रा चलेगी. इस दौरान मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक, 540 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग पर कुल 119 बैरियर लगाए जाएंगे. साथ ही, कांवड़ मार्ग को 57 जोन और 155 सेक्टर में बांटा गया है, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version