राहुल गांधी को न समझा जाए हिंदू… शंकराचार्य ने धर्म से किया बहिष्कृत

Shankaracharya Avimukteshwaranand: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी पर हिन्दू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाकर धर्म से बहिष्कृत करने का आरोप लगाया है.

By Shashank Baranwal | May 4, 2025 1:10 PM
an image

Shankaracharya Avimukteshwaranand: ज्योतिर्मठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सासंद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी को हिन्दू धर्म से बहिष्कार करते हुए कहा कि उन्हें हिन्दू धर्म का न माना जाए. दरअसल, राहुल ने संसद में मनुस्मृति को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर शंकराचार्य ने उनसे जवाब मांगा था. इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी को एक पत्र भी लिखा था. लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी उसका जवाब नहीं आया तो शंकराचार्य ने राहुल गांधी को हिन्दू धर्म से बहिषकृत करने का ऐलान कर दिया. (Avimukteshwarananda on Congress Leader Rahul Gandhi)

संसद में धर्म का किया अपमान

शंकराचार्य ने कहा है कि संसद में राहुल गांधी ने हिन्दू धर्म का अपमान किया है. उन्होंने संसद में कहा है कि आपकी मनुसमृति को मैं नहीं मानता हूं, मैं सिर्फ संविधान को मानता हूं. लेकिन हकीकत यह है कि जो भी हिन्दू धर्म को मानता है वह मनुस्मृति से जुड़ा हुआ है. शंकराचार्य ने यह भी कहा कि मनुस्मृति हमारी किताब है, यह हमारा ग्रंथ है. ऐसे में अगर राहुल गांधी मनुस्मृति को नहीं मानते हैं, तो वे हिन्दू नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान चलने की जिद पर टूटा मंगनी का रिश्ता, अब मंगेतर दे रहा धमकी

यह भी पढ़ें- UP Rain Alert: 58 जिलों में बारिश का अलर्ट, चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत!

पंडितों से की अपील

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सभी पंडित और हिन्दुओं से अपील की है कि राहुल गांधी से पूजा पाठ न कराया जाए, राहुल के किसी भी कार्यक्रम में शामिल न हों, क्योंको जो धार्मिक ग्रंथों और सिद्धांतों को नहीं मानता है, तो उसे हिन्दू नहीं माना जा सकता है. इसके अलावा, उन्होंने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी जैसे लोगों की वजह से ही धर्म को हानि मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- पद्मश्री बाबा शिवानंद ने 128 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version