किसी तरह खुद को बचाकर निकली महिला, ग्रामीणों ने की मदद
बेटे की इस हैवानियत से पीड़िता बुरी तरह घबरा गई, लेकिन उसने हार नहीं मानी. उसने साहस दिखाते हुए आरोपी को जोर से धक्का दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया और इसी दौरान महिला मौके से भाग निकली. वृद्धा ने शोर मचाना शुरू किया, जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने महिला को तुरंत बचाया और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भाग खड़ा हुआ. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई.
ग्राम प्रधान के साथ पहुंची थाने, दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना से डरी-सहमी पीड़िता पूरी हिम्मत जुटाकर ग्राम प्रधान के साथ थाने पहुंची. वहां उसने अपनी आपबीती पुलिस को बताई. महिला की बात सुनकर थाना पुलिस भी चौंक गई. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तत्काल गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया. यह पहली बार नहीं है जब किसी महिला को अपने ही घर में अपनों से खतरा महसूस हुआ हो, लेकिन इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है.
पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की. कुछ ही घंटों में आरोपी युवक को खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी इस तरह की नीच हरकत करने की हिम्मत न कर सके.