Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला की वापसी पर लखनऊ में जश्न, शहर में त्यौहार जैसा माहौल

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से 18 दिन बाद पृथ्वी पर लौट आए हैं. उनकी वापसी मंगलवार दोपहर 3:01 बजे हुई. उनकी वापसी पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित देश के कई दिग्गज नेता-मंत्रियों ने शुभांशु और उनके पूरे परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

By Anjali Pandey | July 15, 2025 6:35 PM
an image

Shubhanshu Shukla: ‘एक्सिओम-4 मिशन’ में शामिल शुभांशु शुक्ला के साथ उनके तीन अन्य साथी के साथ अंतरिक्ष स्टेशन में 18 दिन बिताने के बाद मंगलवार को 15 जून को पृथ्वी पर लौट आये. उनकी वापसी ड्रैगन कैप्सूल में हुई जो दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के नजदीक समुद्र में उतरा है. इस ऐतिहासिक क्षण पर शुभांशु के गृहनगर लखनऊ में त्यौहार जैसा माहौल बना हुआ है. उनके पूर्व विद्यालय सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के कानपुर रोड परिसर में भी लोग जुट कर देशभक्ति के नारे लगा रहे हैं. इस जश्न में शुभांशु के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ छात्र और शिक्षक समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए. पूरे लखनऊ में लोग भारतीय झंडा लहराकर अपने देश के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं.

शुभांशु शुक्ला के परिवार में खुशी की लहर

शुभांशु शुक्ला की वापसी के जश्न में उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला, उनकी मां आशा और बहन सुचि मिश्रा मौजूद रहीं. शुभांशु की मां अपने बेटे को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करते देख भावुक हो गईं. शंभू शुक्ला ने कहा, ‘‘वह अंतरिक्ष में गया और वापस आया है और हम बहुत खुश हैं.’’ सुचि ने अपने भाई की वापसी पर कहा, ‘‘पिछले 18 दिन हमने अपने भाई की अंतरिक्ष यात्रा के बारे में इतनी बातें की कि अब जब लैंडिंग हुई तो हमारे पास शब्द नहीं हैं. यह जानकर बहुत सुकून मिलता है कि मेरे भाई ने देश के लिए जो कुछ भी हासिल करने का लक्ष्य रखा था, वह हासिल हो गया है.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version