Sambhal Violence: जिया उर रहमान बर्क से एसआईटी की पूछताछ, सवालों को लेकर सांसद ने कही यह बात, सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा

Sambhal Violence: समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क से मंगलवार को संभल हिंसा पर पूछताछ की गई. मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई झड़पों में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. इस मामले में बर्क से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई. हालांकि उनके क्या सवाल पूछे गए इस बारे में बर्क ने कुछ भी नहीं बताया है.

By Pritish Sahay | April 8, 2025 5:29 PM
an image

Sambhal Violence: संभल में सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क से एसआईटी ने पूछताछ की. सांसद बर्क मंगलवार को साढ़े 11 बजे नखासा थाने पहुंचे, जहां उन्होंने हिंसा मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल के सामने बयान दर्ज कराया. सांसद बर्क के साथ 10 से ज्यादा वकीलों की टीम थी. सपा सांसद के करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई. एसआईटी ने उनसे
बीते साल 24 नवंबर को कोट गर्वी इलाके में हुई हिंसा के बारे में सवाल पूछा.

पुलिस के साथ सहयोग करने को पूरी तरह तैयार

पूछताछ के बाद थाने से बाहर आने के दौरान सपा सांसद ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा “हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक मैं जांच में सहयोग करने आया हूं. मुझसे जो भी पूछा गया मैंने उन्हें बता दिया.” हालांकि एसआईटी ने उनसे क्या सवाल पूछे इस बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बर्क ने कहा कि “यह जांच का हिस्सा है और मैं उन्हें साझा नहीं कर सकता.”

कानून, संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा- बर्क

सपा सांसद बर्क ने कहा “मैं पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं. एक जिम्मेदार नागरिक और सांसद होने के नाते मुझे कानून, संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.” मीडिया से बात करते हुए बर्क ने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. इसके बावजूद ‘मैं आज यह सुनिश्चित करने आया हूं कि कोई भी पुलिस अधिकारी या मीडियाकर्मी यह महसूस न करे कि मैं जांच से बच रहा हूं.’बर्क ने कहा कि मुझे 35(3) के तहत बीएनएसएस नोटिस दिया गया था. मुझे न्याय व्यवस्था पर भरोसा है. मैं हर तरह से सहयोग करने के लिए पहुंचा हूं. मैंने उनके सभी सवालों के जवाब दिए हैं…”

हिंसा मामले में आरोपी हैं जिया उर रहमान

एक मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान 24 नवंबर संभल में हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को आरोपी बनाया गया है. उन पर लोगों को भड़काने का आरोप है. हालांकि इन आरोपों को बर्क ने खारिज कर दिया. एसआईटी की नोटिस पर भी उन्होंने कहा था कि उनका नाम मामले में घसीटा जा रहा है. बर्क ने सभी आरोपों को खारिज किया है. बर्क ने कहा कि इस मामले में उनकी लड़ाई जारी रहेगी जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता.

24 नवंबर को भड़की थी हिंसा

बता दें, 24 नवंबर 2024 यूपी के संभल जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा हो गई थी. झड़पों में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे. घटना की जांच कर रही एसआईटी ने जिया उर रहमान बर्क पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था. आरोप है कि उन्होंने लोगों को भड़काया था. इसी मामले में बर्क से पूछताछ हो रही है. एसआईटी ने आज यानी मंगलवार (8 अप्रैल) को पूछताछ की. एसआईटी ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो फिर बर्फ से पूछताछ की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version