अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुलेमान हॉस्टल में हिंदू युवक की बेल्ट से पिटाई के मामले में जेल में बंद छात्रनेता फरहान जुबैरी शुक्रवार को जेल से जमानत पर बाहर आये . इस दौरान उनके समर्थक जिला कारागार पहुंचकर फूलों की माला पहना कर स्वागत किया. वही एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी ने कहा कि मुझे झूठे केस में फंसाया गया. उन्होंने कहा कि 23 सितंबर को मुझ पर धर्मांतरण सहित कई फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजा गया था, जबकि मेरा रोल सिर्फ बचाने का था. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने मुझे जमानत दे दी है. फरहान जुबेरी को 23 सितंबर की देर रात थाना सिविल लाइन पुलिस ने एएमयू के सैंटनरी गेट से गिरफ्तार किया था. फरहान जुबैरी बदायूं का रहने वाला है. गिरफ्तार होने पर समर्थक छात्रों ने एएमयू में विरोध प्रदर्शन किया था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया था. फरहान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक्टिव छात्र नेता है. और छात्रों के बुनियादी समस्याओं को उठाते रहते है. सीएए – एनआरसी आंदोलन के समय भी सक्रिय भूमिका में थे. फरहान पर सुलेमान हाल में हिंदू युवक के साथ मारपीट करते समय वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें फरहान जुबैरी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें