स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान: कांवड़ियों को बताया ‘गुंडा-माफिया’, वीडियो वायरल
Swami Prasad Maurya: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों को सत्ता संरक्षित गुंडा-माफिया बताते हुए विवाद खड़ा कर दिया. वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि ये असली भक्त नहीं, अराजक तत्व हैं. वहीं, स्कूल मर्ज के विरोध में पार्टी बाइक यात्रा निकालेगी और संविधान बचाने की बात कही.
By Abhishek Singh | July 20, 2025 7:05 PM
Swami Prasad Maurya: यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और ‘अपनी जनता पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले कई लोग असल में “सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे-माफिया” हैं. मौर्य ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब भोले बाबा खुद शांतिप्रिय हैं, तो उनके भक्त हिंसक, अपराधी और अराजक कैसे हो सकते हैं?
वायरल वीडियो में उठाए गंभीर सवाल
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मौर्य कहते दिख रहे हैं, “ये असली कांवड़िए नहीं हैं. ये अराजकता फैलाने वाले वे लोग हैं जो कांवड़ियों का रूप धरकर पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इनके पीछे सत्ता का संरक्षण है.”
स्कूल मर्ज के खिलाफ निकलेगी बाइक यात्रा
प्रदेश स्तरीय बैठक में मौर्य ने स्कूलों के विलय के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यह संविधान के साथ खुली छेड़छाड़ है. पार्टी इसका विरोध बाइक रैली निकालकर करेगी. मौर्य ने दावा किया कि यह फैसला गरीबों, दलितों और वंचितों के खिलाफ है.
मौर्य बोले- SC/ST पर कार्रवाई, गुंडों पर चुप्पी
स्वामी प्रसाद मौर्य ने दोहरा मापदंड का आरोप लगाते हुए कहा कि एससी-एसटी या अल्पसंख्यकों पर छोटी-सी गलती के लिए मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं और उनके घरों पर बुलडोजर चल जाता है. लेकिन भाजपा संरक्षित गुंडे-माफिया खुलेआम कानून तोड़ते हैं और प्रशासन चुप रहता है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.