Agra news : खतरे में ताजमहल, बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण टार्च की रोशनी में विश्व धरोहर की सुरक्षा

विश्व धरोहर ताजमहल की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है. बीते 12 घंटे से ताजमहल सहित प्रतिबंधित क्षेत्र की बिजली गुल है. समाचार लिखे जाने तक ताजमहल की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी टार्च की रोशनी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे.

By अनुज शर्मा | May 16, 2023 12:21 AM
an image

आगरा. विश्व धरोहर ताजमहल की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है. बीते 12 घंटे से बिजली गुल होने के कारण सुरक्षा में तैनात फोर्स और उपकरण का कार्य बाधित हो गया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान, पीएसी, बम निरोधक दस्ता, ताज सुरक्षा की पुलिस टीम ,डाग स्क्वाड दस्ता आदि सभी सुरक्षा कर्मी टार्च लेकर ताजहल की सुरक्षा कर रहे हैं. बीते 12 घंटे से बिजली गुल हो गयी है. बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं होने से ताजमहल परिसर ही नहीं , उसकी ओर आने वाले मार्गों पर भी चेकिंग टार्च की रोशनी में करायी जा रही है. ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को बिना चेकिंग के अनुमति नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version