9272 शिक्षकों का स्थानांतरण स्वीकृत, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी की सूची

Teacher Transfer: साल 2016 के बाद से अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण (Inter-District Mutual Transfer) का राह देख रहे शिक्षकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है.

By Shashank Baranwal | June 10, 2025 8:42 AM
an image

Teacher Transfer: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. साल 2016 के बाद से अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण (Inter-District Mutual Transfer) का राह देख रहे शिक्षकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. शिक्षा विभाग ने सोमवार को 9272 शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी है, जिसे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https:intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ पर अपलोड कर दिया गया है.

स्थानांतरण नीति को मिली हरी झंडी

दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण को लेकर स्पष्ट नीति जारी की गई थी. इस नई व्यवस्था के तहत अब एक जिले के अंदर ब्लॉक स्तर पर भी शिक्षकों के समायोजन को अनुमति दी गई है. इसी नीति के आधार पर लंबे समय से लंबित ट्रांसफर मामलों को इस प्रक्रिया में शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें- पति सोया था बाहर… कमरे में पत्नी के साथ था ‘वो’! दरवाज़ा खुला तो संदूक में छिपा मिला दूसरा मर्द, उड़ गए होश!

यू-डायस डेटा के आधार पर ट्रांसफर

शिक्षकों के समायोजन और ट्रांसफर की प्रक्रिया छात्रों की संख्या के आधार पर की गई है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति ने यू-डायस (UDISE) पोर्टल पर दर्ज छात्र संख्या के अनुसार स्थानांतरण की सिफारिश की, जिसे तकनीकी रूप से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), उत्तर प्रदेश द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से अंतिम रूप दिया गया.

4636 जोड़ों का हुआ ऑनलाइन सत्यापन

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि शासनादेश दिनांक 27 दिसंबर 2024 और परिषद के निर्देशों के तहत कुल 4636 शिक्षक-शिक्षिका जोड़ों (पेअर) का ऑनलाइन सत्यापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा किया गया. इन सभी जोड़ों की आपसी सहमति के आधार पर उनका स्थानांतरण स्वीकृत किया गया है.

वेबसाइट पर देखें पूरी सूची

स्थानांतरण की पूरी सूची https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ पोर्टल पर देखी जा सकती है. शिक्षकों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द वेबसाइट पर जाकर अपने स्थानांतरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version