गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रामबनी प्रधान टोला के परगणैत के घर में डकैती को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांड संख्या 3/22 के स्थायी वारंटी सुनील मड़ैया तीन साल से फरार था. पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के डुमरचीर के साप्ताहिक हटिया से अमड़ापाड़ा व गोपीकांदर पुलिस ने गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि सुनील मड़ैया की गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था. गुरुवार को गुप्त सूचना पर आरोपी डुमरचीर साप्ताहिक हटिया से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि संबंधित पांच आरोपियों में से चार की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी एक आरोपी काे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. शुक्रवार को आरोपी की मेडिकल जांच कर कर जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें