UP News: सास के साथ बाजार जाने को तैयार हो रही महिला की पति ने ली जान , खुद भी फांसी पर झूला, ऐसे दिया अंजाम
अलीगढ़ के थाना बरला इलाके के गांव दतावली में रहने वाले एक व्यक्ति ने मामूली बात पर ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि सभी सन्न रह गये. पहले परिवार के लोगों के साथ उसने मारपीट की. उसके बाद पत्नी की हत्या करने के बाद खुद ने भी आत्महत्या ली.
By अनुज शर्मा | March 10, 2023 9:37 PM
अलीगढ़. थाना बरला इलाके के दतावली गांव में एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी लगा ली. पत्नी का कसूर बस इतना था कि वह अपनी सास के साथ बच्चों को लेकर बाजार जाना चाहती थी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला. पति का शव फंदे पर लटका हुआ था. मृत पायी गयी पत्नी के दो बच्चे हैं. पुलिस शुक्रवार की इस घटना को घरेलू प्रकरण बताते हुए जांच कर रही है. लोगों में यह चर्चा भी थी पति ने घटना को अंजाम देने से पहले परिवार के लोगों के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है.
देवर बोला, भाभी मां के साथ जाने को तैयार हुई तो भैया ने सभी को पीटा
बबलू के भाई अरुण ने बताया कि मां अलीगढ़ शहर को जा रही थी. भाभी भी मां के साथ जाने के लिये बच्चों के साथ खुद को भी तैयार कर रही थी. इस बीच भैया बबलू का पारा चढ़ गया. पहले तो उसे (अरुण) पीट दिया. इसके बाद मां और पार्वती के साथ बच्चों को भी पीटा. अरुण भाई बबलू की शिकायत करने थाने पहुंच गया. पुलिस के साथ वह लौटा तो बबलू और पार्वती अंदर मृत मिले.
फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी, एसपी ने माना पत्नी की हत्या हुई
एसपी ग्रामीण पलाश बंसल का कहना है कि पति- पत्नी का शव कमरे में मिला है . दरवाजा तोड़कर दोनों बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया . फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गयी है. एसपी ग्रामीण ने प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर बताया कि अभी तक के सबूत बता रहे हैं कि बबलू ने पहले पत्नी का गला दबाकर हत्या की है. इसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .