प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान

प्रयागराज के छिवकी स्टेशन में रेल प्रशाशन द्वारा चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान जिसमें बिना टिकट अनाधिकृत रूप से स्टेशन परिसर में टहलने वालों से एवं अवैध वेंडरों से जुर्माना शुल्क वसूला गया....

By Abhishek Singh | April 17, 2025 5:56 PM
an image

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएँ प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध अभियान चलता रहता है. प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है.

दिनांक 17.04.2025 को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर वाणिज्य निरीक्षक, ओम प्रकाश के सुपरविजन में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान में 03 टिकट चेकिंग स्टाफ, 04 रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ ने मिलकर कार्य करते हुये टिकट रहित, अनियमित यात्रा, अवैध वेंडरों, गंदगी फैलाने वालों, धूम्रपान, अनबुक्ड लगेज, करने वालों के विरुद्ध जांच अभियान में जुर्माना लगाया.

इस अभियान मे गाड़ी संख्या 22178 वाराणसी-छत्रपती शिवाजी टर्मिनस, महनगरी एक्सप्रेस; गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा जंक्शन-छत्रपती शिवाजी, टर्मिनस मुंबई मेल एवं गाड़ी संख्या 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट की सघन जांच की गयी . इस जांच अभियान में कुल 24 यात्रियों को प्रभारित कर 4900/- रूपए जुर्माना वसूल किया गया . प्रयागराज छिवकी स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर अनाधिकृत रूप से खाद्य वस्तुएं बेचते हुए 12 वेंडरों को पड़कर रेलवे सुरक्षा बल को जेल भेजने हेतु सुपुर्द कर दिया गया.

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएँ, कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें . रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version