₹3000 में सालभर टोल फ्री सफर! गडकरी का बड़ा धमाका, 15 अगस्त से FASTag पास सिस्टम लागू
Toll Free Travell India: सरकार ने 15 अगस्त 2025 से ₹3000 में FASTag आधारित वार्षिक पास लागू करने का ऐलान किया है. यह पास निजी गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए होगा और 1 साल या 200 यात्राओं तक मान्य रहेगा. इससे टोल प्लाजा पर निर्बाध और तेज यात्रा सुनिश्चित होगी.
By Abhishek Singh | June 18, 2025 4:19 PM
Toll Free Travell India: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया. सरकार 15 अगस्त 2025 से निजी वाहनों के लिए ₹3000 में FASTag आधारित वार्षिक पास की शुरुआत करने जा रही है. यह पास विशेष रूप से गैर-वाणिज्यिक निजी वाहनों के लिए लागू होगा.
3000 रुपये में मिलेगा सालभर का लाभ
इस वार्षिक पास की कीमत ₹3000 तय की गई है, जो 1 वर्ष या 200 यात्राओं (जो पहले पूरी हों) तक वैध रहेगा. इसका सीधा लाभ उन लोगों को मिलेगा जो बार-बार राष्ट्रीय राजमार्गों का उपयोग करते हैं. इससे टोल पर रुकने की झंझट कम होगी और यात्रा में समय की बचत होगी.
सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर होगा मान्य
यह पास पूरे देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर मान्य होगा. सरकार का उद्देश्य इस सुविधा के माध्यम से टोल प्लाजा पर भीड़ को कम करना और निर्बाध यात्रा को बढ़ावा देना है. यह FASTag आधारित सिस्टम डिजिटल इंडिया की दिशा में भी एक और मजबूत कदम है.
नॉन-कमर्शियल गाड़ियों के लिए खास योजना
गडकरी ने स्पष्ट किया कि यह पास केवल नॉन-कमर्शियल (गैर-व्यावसायिक) निजी वाहनों के लिए मान्य होगा. इसका मकसद आम नागरिकों को राहत देना और उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाना है.
क्या होगा फायदा?
1-: टोल प्लाजा पर बिना रुके यात्रा
2-: बार-बार यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत
3-: नकद भुगतान की आवश्यकता खत्म
4-: ट्रैफिक जाम और समय की बचत
सरकार का यह कदम आने वाले समय में देशभर के यात्रियों को बड़ी राहत देगा. FASTag आधारित यह वार्षिक पास सिस्टम डिजिटल और सुगम भारत की दिशा में एक क्रांतिकारी प्रयास साबित हो सकता है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.