अगर आप करना चाहते हैं ‘दक्षिण भारत यात्रा’ तो जानिए इस भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ के बारे में

TOURIST: दक्षिण भारत सफर करने के शौखिन लोगों के लिए खुशखबरी है भारतीय रेल ने दक्षिण भारत सफर के लिए एक विशेष ट्रेन भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है जिसमें कुछ खास विशेषताओं के साथ यात्रियों को मिलेगी खास सुविधाएं.

By Abhishek Singh | May 8, 2025 6:28 PM
an image

TOURIST: इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है.
इस यात्रा के मुख्य आकर्षण निम्नवत हैं

यात्रा गंतव्य

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर), तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम) स्थानीय दर्शन (कन्याकुमारी

श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या

एसी सेकंड- कुल 49 सीटें
एसी थर्ड – कुल 70 सीटें
स्लीपर- कुल 648 सीटें

उतरने/चढने के स्टेशन

गोरखपुर, अयोध्या कैंट, कानपुर, ललितपुर , लखनऊ उरई, रायबरेली जं., माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन,प्रयागराज संगम, सुल्तानपुर, विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी

यात्रातिथि

दिनांक 07.06.2025 से 18.06.2025 तक 11 रात्रि एवं 12 दिन

सुविधायें

इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर  क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है.

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में ठहरने पर पैकेज

मूल्य रू0- 24600/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 23250/- है. (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज

मूल्य रू0- 42950 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 41370 /- है. (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज

मूल्य रू0- 56950/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 55050/- है.(2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).

यात्रा का लुत्फ ईएमआई के माध्यम से भी उठा सकते हैं

इस यात्रा में ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध  सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे.अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

8287930913/8287930908/9236391908/9305110962/82879309199/7302821864/9140652352

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version