यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यूपी से रायपुर-दुर्ग तक जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, जानें डिटेल्स
Trains Canceled: फैसले का असर लखनऊ जंक्शन से रायपुर तक चलने वाली ट्रेन के साथ कई ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ समय के लिए ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.
By Shashank Baranwal | May 23, 2025 10:17 AM
Trains Canceled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से बिलासपुर मंडल के झलवारा स्टेशन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग के काम की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट बदला गया है. इस फैसले का असर लखनऊ जंक्शन से रायपुर तक चलने वाली ट्रेन के साथ कई ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ समय के लिए ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.
नौतनवा-दुर्ग ट्रेन रहेगी रद्द
नॉन-इंटरलॉकिंग के काम के चलते सप्ताह में एक बार चलने वाली नौतनवा-दुर्ग ट्रेन रद्द रहेगी. दुर्ग से चलकर नौतनवा को जाने वाली गाड़ी संख्या (18205) 5 जून को रद्द रहेगी, जबकि 7 जून को नौतनवा से दुर्ग को जाने वाली गाड़ी संख्या 18206 तक रद्द रहेगी.
झलवारा स्टेशन पर चल रहे काम की वजह से लखनऊ जंक्शन से रायपुर तक जाने वाली ट्रेन भी प्रभावित रहेगी. यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलती है. ऐसे में लखनऊ जंक्शन से रायपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या (12535) 2 और 5 जून तक रद्द रहेगी, जबकि रायपुर से लखनऊ जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन संख्या (12536) 3 और 6 तक प्रभावित रहेगी.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.