प्रयागराज जंक्शन पर टीटीई को रेल गार्डों ने पीटा, आर पी एफ ने किया बीच बचाव, वीडियो वायरल

प्रयागराज जंक्शन पर मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान एक टीटीई को गार्ड और उसके साथियों ने मिलकर जमकर पीटा.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. टीटीई और गार्ड के बीच में टिकट जांच को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद गार्ड ने ट्रेन को प्रयागराज जंक्शन पहुंचते ही अपने साथियों के साथ मिलकर टीटीई की जमकर पिटाई की.मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जा रहा है.

By Abhishek Singh | April 9, 2025 8:05 AM
an image

प्रयागराज जंक्शन पर मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में चेकिंग करने पर मंगलवार की दोपहर मुंबई मंडल के एक टीटीई को जंक्शन पर खूब पीटा गया. पीटने वाले भी रेल के गार्ड व उसके साथी थे. जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन तब तक टीटीई की जमकर पिटाई हो चुकी थी. पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि 12293 प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज जंक्शन आ रही थी. सतना से ट्रेन में टीटीई एमके पोदर चढ़े और जांच करते हुए एसएलआर (सेकंड क्लास, लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन) तक पहुंच गए.यहां पहले से मौजूद गार्ड (ट्रेन मैनेजर) जगदीश प्रसाद से टिकट जांच को लेकर बहस शुरू हो गई.दोनों में बात इतनी बढ़ गई कि गाली गलौज भी शुरू हो गई.

मामला जब बढ़ा तो गार्ड ने प्रयागराज जंक्शन पर फोन कर अपने गार्ड साथियों को टीटाई से गाली गलौच एवं बहस होने की जानकारी दी. दोपहर करीब 12:52 बजे जैसे ही दुरंतो एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची और टीटीई ट्रेन से नीचे उतरा अचानक हंगामा शुरू हो गया. कई रेल कर्मचारियों ने टीटीई को घेर कर पीटना शुरू कर दिया. जानकारी मिलते ही प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ ने बीच बचाव शुरू किया, लेकिन गाली और थप्पड़ों में कोई कमी नहीं हुई. इस दौरान वहां मौजूद रेल यात्रियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर एक्स पर डाल दिया. तेजी से जब मामला वायरल हुआ तो पूरे महकमे में खलबली मच गई. और भारतीय रेल के कर्मचारियों पर लोग तरह तरह के तंज कसने लगे.

इसके बाद पूरे प्रकरण को दबाने की कोशिश शुरू हुई, लेकिन बात तब भी नहीं बनी.वहां मौजूद आरपीएफ घायल टीटीई को वहां से बचाकर ले गई.इसके बाद टीटीई ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी.

रेलवे डीआरएम का कहना है…

एक वीडियो वायरल हुई है, जिसकी जानकारी मिली है.पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version