TV Debate Threat: तुम टीवी पर बहुत बयान देते हो, तुम्हें देख लेंगे, बीजेपी विधायक को मिली धमकी

TV Debate Threat: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की मांट सीट से बीजेपी के विधायक राजेश चौधरी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

By Amitabh Kumar | September 1, 2024 2:31 PM
an image

TV Debate Threat: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की मांट सीट से बीजेपी के विधायक राजेश चौधरी ने जान से मारने की धमकी मिली है. इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन्होंने 23 अगस्त को एक टेलीविजन परिचर्चा के दौरान प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को सबसे भ्रष्ट नेता बताया था. इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उनकी टिप्पणी को लेकर कड़ी आलोचना की थी.

बीजेपी के विधायक राजेश चौधरी को फोन करके गाली-गलौज की गई

बीजेपी के विधायक राजेश चौधरी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 25 अगस्त की रात को किसी ने फोन करके उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है. शिकायत के मुताबिक, 30 अगस्त को भी किसी ने चौधरी को फोन करके गाली-गलौज की गई. फोन करने वाले ने जाति सूचक अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकाया और कहा कि तुम टीवी पर बहुत बयान देते हो. हम तुम्हें देख लेंगे. हमारे नेता ने तुम्हें जान से मारने का आदेश हमें दे दिया है.

Read Also : UP News: प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबान काटकर लाने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम

आगे बीजेपी के विधायक राजेश चौधरी ने शिकायत में कहा कि उन्हें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से भी धमकी दी जा रही है. कुछ लोगों ने उनकी जबान काटकर लाने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है.
(इनपुट पीटीआई)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version