छुट्टी मनाने गया था परिवार, चोरों ने 6 मिनट में किया घर खाली, CCTV में कैद हुई वारदात
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की एक पोर्श सोसाइटी में दो चोरों ने दिन दहाड़े एक घर में डाका डालकर महज 6 मिनटों में दो से तीन लाख का सामान और कैश गायब कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
By Kunal Kishore | August 1, 2024 10:49 PM
यूपी के ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह एक बंद घर में दो लोगों ने डाका डाल दिया है. मामला ग्रेटर नोएडा के पोर्श इलाके के पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे सोसाइटी का है जहां पर दो नकाबपोश लोगों ने डाका डाल कर करीब तीन लाख के समान और कैश पर हाथ साफ कर दिया. लेकिन सबसे हैरानी वाली बात है कि चोरों ने इस घटना को सिर्फ 6 मिनट के अंदर आंजाम दिया और रफूचक्कर हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वीडियो में कैद हुई पूरी वारदात
वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग चेहरे पर मास्क लगाए और कैप पहन कर सोसाइटी के विला नंबर सी-207 के बाहर पहुंचते हैं. उनमें से एक चोर बाहर रुकता है और दूसरा मुख्य दरवाजे पर पहुंचकर ताले को तोड़ता है. इसके बाद दोनों घर में दाखिल हो जाते हैं. फिर ये चोर उसी तरह बेडरूम का ताला तोड़ लेते हैं. इसके बाद वह अलमारी में रखा सारा कीमती सामान पर हाथ साफ कर बाहर आ जाते हैं. दोनों चोर इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए मात्र 6 मिनट का समय लगाते हैं.
घर के मालिक छुट्टी मनाने अमेरिका गए हुए थे
जिस वक्त दोनों चोर इस घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त घर के मालिक दीपक कौंडिन्य अमेरिका में अपने परिवार के साथ छुट्टी मना रहे थे. दीपक आमतौर पर देश से बाहर रहते हैं लेकिन उनका परिवार इस मकान में रहता है. गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए दीपक परिवार को अपने साथ अमेरिका ले गए थे. चोरी की घटना उस वक्त सामने आई जब काम करने वाली नौकरानी साफ-सफाई करने के लिए घर आई और उसने ताला टूटा हुआ देखा. दीपक ने इस मामले की जानकारी सोसाइटी और पुलिस को दे दी है. दीपक ने बताया कि उनके घर से करीब 2 से 3 लाख रुपये की चोरी हुई है. इसमें कैश, विदेशी करेंसी, गहने, महंगी घड़ियां शामिल है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.