69,000 अध्यापक भर्ती में EWS कोटे को नहीं मिलेगा लाभ, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
UP Assistant Teacher Recruitment: हाई कोर्ट ने सोमवार को दिए अपने फैसले में माना कि भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के वक्त EWS आरक्षण लागू था, ऐसे में सरकार को इसका लाभ देना चाहिए था.
By Shashank Baranwal | May 13, 2025 10:28 AM
UP Assistant Teacher Recruitment: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को आरक्षण देने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने सोमवार को दिए अपने फैसले में माना कि भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के वक्त EWS आरक्षण लागू था, ऐसे में सरकार को इसका लाभ देना चाहिए था. लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल चुकी है और इस प्रक्रिया को किसी ने चुनौती नहीं दी है. ऐसे में अब EWS आरक्षण लागू करने का आदेश नहीं दिया जा सकता है.
याचिका कर्ता ने दिये थे ये तर्क
जस्टिस अश्वनी कुमार मिश्रा और जस्टिस प्रवीण कुमार गिरि की खंडपीठ के समक्ष शिवम पांडे और अन्य याचिका कर्ताओं ने एकल पीठ के फैसले को चुनौती देते हुए याचिकाएं दाखिल की थीं. याचिका कर्ता ने यह तर्क दिया कि देश में EWS आरक्षण 12 जनवरी 2019 को लागू हो गया था. हालांकि, प्रदेश सरकार की तरफ से इस नियम को 2020 में लागू किया, लेकिन उससे पहले 18 फरवरी 2019 को एक सरकारी ज्ञापन जारी कर EWS कोटा लागू करने की ऐलान किया गया था.
याचिका कर्ताओं ने हाई कोर्ट में यह तर्क दिया कि 69,000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया 17 मई 2020 से शुरुआत हुई थी. ऐसे में उन्हें इसका लाभ मिलना चाहिए. हाई कोर्ट की खंड पीठ ने EWS कोटा को 18 फरवरी 2019 से प्रभावी माना और एकल पीठ के तर्क को नामंजूर कर दिया, जिसमें कहा गया था कि आरक्षण अधिनियम की प्रभावी तिथि से इसे लागू माना जाएगा. हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि आवेदन करते समय किसी भी उम्मीदवार ने अपने EWS कोटे का जिक्र नहीं किया था. इसलिए अब यह निर्धारित करना कठिन है कि कौन सा उम्मीदवार इस श्रेणी में आएगा. इसके बाद हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.