UP Budget Session : किसका अस्थि कलश लेकर पहुंचे सपा के एमएलसी, तस्वीर आई सामने

UP Budget Session : यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के पहले सपा के विधान परिषद सदस्य ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लेकर विधान भवन आए. देखें तस्वीर

By Amitabh Kumar | February 18, 2025 12:39 PM
an image

UP Budget Session : राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. यूपी विधानमंडल के बजट सत्र शुरू होने के पहले इसके संकेत मिल गए थे. विधानसभा परिसर में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक प्रदर्शन करते नजर आए. सपा के एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) आशुतोष सिन्हा मंगलवार को बजट सत्र की शुरुआत से पहले साइकिल पर ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लेकर उत्तर प्रदेश विधान भवन पहुंचे. इसकी तस्वीर सामने आई है. तीन किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर वे यूपी विधान भवन पहुंचे.

आशुतोष सिन्हा ने कहा, ”मैं साइकिल पर ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लेकर यहां आया हूं. प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है. लेकिन, सरकार की ‘नैतिकता’ मर चुकी है. कई लोग मर चुके हैं. सरकार संवेदना जताने की बजाय मौत के आंकड़े छिपा रही है.” उन्होंने कहा, सरकार ने लोकतंत्र को लूटने का काम किया है, खासकर यूपी में हुए उपचुनावों में, और इससे साबित होता है कि सरकार की नैतिकता मर चुकी है…और, मैं ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लेकर आया हूं.”

ये भी पढ़ें : Video : लाठी गोली की सरकार नहीं चलेगी, विधानसभा परिसर में सपा नेताओं ने लगाए नारे

बजट 20 फरवरी को किया जाएगा पेश

बजट सत्र (2025-26) शुरू होने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने में सकारात्मक विपक्ष योगदान करेगा. ऐसी उम्मीद है. विपक्ष जिस भी मुद्दे पर चर्चा करना चाहेगा, सरकार उसका तथ्यात्मक जवाब देने के लिए तैयार है. आरोप-प्रत्यारोप या फिर असंसदीय आचरण से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. सीएम ने कहा कि 18 फरवरी से 5 मार्च तक सदन की कार्यवाही चलेगी. वर्ष 2025-26 का सामान्य बजट 20 फरवरी को पेश होगा.

महाकुंभ से साकार हुई एक भारत-श्रेष्ठ भारत की अवधारणा : राज्यपाल

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधान मंडल के वर्ष 2025 के प्रथम सत्र के लिए बुलाई गई दोनों सदनों के समवेत अधिवेशन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज में कराए जा रहे दिव्य-भव्य महाकुंभ का विशेष उल्लेख किया और इसे एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार होना बताया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version