‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पीएम मोदी के विचार को बताया ‘भारत के मन की बात’, बोले योगी आदित्यनाथ

UP CM YOGI: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर व्यक्त विचारों को ‘भारत के मन की बात’ कहा.उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता, खेलों में यूपी के खिलाड़ियों की उपलब्धियां और शहद उद्योग की प्रगति की भी सराहना की.

By Abhishek Singh | May 25, 2025 7:42 PM
an image

UP CM YOGI: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर व्यक्त विचारों को “भारत के मन की बात” करार दिया। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद योगी ने अपने आधिकारिक “एक्स” (पूर्व ट्विटर) खाते पर प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कई पोस्ट साझा किए.

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट भारत

योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 140 करोड़ भारतवासी आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट हैं और पूरे विश्वास व प्रतिबद्धता के साथ भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा,
“आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.”

आत्मनिर्भर भारत की गूंज

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में स्वदेशी हथियारों, उपकरणों और तकनीक की सफलता से दुनिया ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की शक्ति को सुना है. उन्होंने प्रधानमंत्री के राष्ट्रवादी और प्रेरणादायक उद्बोधन के लिए आभार प्रकट करते हुए लिखा.
“भारत के जन-गण के मन को राष्ट्र प्रथम की भावना, राष्ट्रवादी चेतना और स्वदेशी गौरव बोध से दीप्त करते उद्बोधन के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार.”

‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में यूपी के खिलाड़ियों का जलवा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण में हाल ही में बिहार में संपन्न हुए ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों की भी सराहना की.
इनमें शामिल हैं:

कादिर खान (बरेली) 400 मीटर दौड़ में दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर शानदार प्रदर्शन किया, शेख जीशान (वाराणसी) ट्रिपल जंप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता और तुषार चौधरी (बिजनौर) वेटलिफ्टिंग के 102 किलोग्राम भार वर्ग में 289 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. योगी आदित्यनाथ ने इन तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धियां उनके अथक परिश्रम, अनुशासन और संकल्पशक्ति का परिणाम हैं.

‘हनी मिशन’ ने दिखाई मधुमय प्रगति

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के बढ़ते शहद उद्योग की भी सराहना की. उन्होंने ‘हनी उद्यमियों’ की प्रशंसा करते हुए शहद उत्पादन में हुई प्रगति को आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरणादायक बताया.
योगी आदित्यनाथ ने भी इस अभियान को ‘मधुमय अभियान’ बताते हुए कहा कि. “राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन जैसी योजनाओं के समर्थन से शहद उत्पादन में लगभग 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इससे भारत अब शहद उत्पादन और निर्यात में अग्रणी देशों में शामिल हो गया है. ”मुख्यमंत्री ने इस पहल को सेहत, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाला बताते हुए भारत को समृद्धि और आरोग्यता के पथ पर ले जाने वाला बताया.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में हुई सहभागिता

लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना और उसका स्वागत किया.

‘मन की बात’ के 122वें संस्करण ने न केवल भारत की सैन्य शक्ति, खेल प्रतिभा और उद्यमिता को उजागर किया, बल्कि ‘नए भारत’ की आत्मनिर्भर सोच और राष्ट्रवादी भावना को भी सशक्त किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शब्दों में, यह ‘भारत के मन की बात’ का सशक्त और प्रेरणादायक स्वरूप है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version