बकरीद के दिन नमाज के बाद बुजुर्ग ने दी अपनी कुर्बानी, गले को चाकू से काटा

Deoria News: थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि ईश मोहम्मद धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे और अकेले में इबादत किया करते थे. फिलहाल, पुलिस इसे आत्मबलि का मामला मानकर जांच कर रही है.

By Shashank Baranwal | June 8, 2025 1:46 PM
an image

Deoria News: देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित उधोपुर गांव में बकरीद के दिन एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 60 साल ईश मोहम्मद नामक बुजुर्ग ने नमाज अदा करने के बाद खुद के गले पर चाकू से वार कर लिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

नमाज के बाद दी कुर्बानी

घटना शनिवार सुबह बकरीद के दिन का है. ईश मोहम्मद बकरीद की नमाज अदा करने के बाद अपने घर लौटे और झोपड़ी में आराम करने चले गए. करीब एक घंटे बाद जब उनकी पत्नी हजरा खातून झोपड़ी में पहुंचीं, तो देखा कि ईश मोहम्मद लहूलुहान हालत में तड़प रहे थे. उन्होंने खुद ही गले पर बकरा हलाल करने वाला चाकू चला लिया था. यह दृश्य देखकर पत्नी बेहोश हो गई और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें- गोकशी के आरोपियों से दोहरी मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में दो घायल

यह भी पढ़ें- ईदगाह के पास मिले प्रतिबंधित मांस, गोवर्धन में तनाव का माहौल

इलाज के दौरान मौत

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. ईश मोहम्मद को तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हालांकि, इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई.

कुर्बानी से पहले लिखी चिट्ठी

पुलिस को मौके से एक पत्र मिला है, जिसे ईश मोहम्मद ने खुद लिखा था. पत्र में उन्होंने बकरीद की कुर्बानी पर सवाल उठाते हुए लिखा कि इंसान जिस बकरे को बच्चे की तरह पालता है, वह भी जीव है. उसकी कुर्बानी करता है. मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम पर कर रहा हूं. मेरी मिट्टी से डरना मत. मुझे किसी ने कत्ल नहीं किया है.

जांच में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि ईश मोहम्मद धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे और अकेले में इबादत किया करते थे. फिलहाल, पुलिस इसे आत्मबलि का मामला मानकर जांच कर रही है. पत्र की प्रमाणिकता और अन्य तथ्यों की भी पुष्टि की जा रही है.

यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज, अखिलेश यादव समेत दिग्गजों के शामिल होने की संभावना

परिवार में मातम

ईश मोहम्मद अपने पीछे पत्नी हजरा खातून और तीन बेटों – अहमद अंसारी, मोहम्मद फैज व ताज मोहम्मद को छोड़ गए हैं. घटना के बाद परिवार में गहरा शोक है और गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version