आज से यूपी DGP राजीव कृष्ण का एक्शन मोड, सामने होंगी ये 7 बड़ी चुनौतियां

UP DGP Rajeev Krishna Challenges: उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्णा ने रविवार को पदभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश पुलिस के नेतृत्व का दायित्व सौंपने के लिए वे हृदय से आभारी हैं.

By Shashank Baranwal | June 2, 2025 9:34 AM
an image

UP DGP Rajeev Krishna Challenges: नव नियुक्त डीजीपी IPS राजीव कृष्ण आज यानी सोमवार से डीजीपी मुख्यालय में औपचारिक रूप से कामकाज की शुरुआत करेंगे. उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्णा ने रविवार को पदभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश पुलिस के नेतृत्व का दायित्व सौंपने के लिए वे हृदय से आभारी हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. हालांकि, DGP राजीव कृष्ण की राहें आसान नहीं होने वाली हैं, उनके सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं.

DGP राजीव कृष्ण के सामने प्रमुख चुनौतियां

कानून व्यवस्था पर विपक्ष के लगातार हमले

लगातार राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रहा है, जिसे नियंत्रित रखना एक बड़ी जिम्मेदारी होगी.

महिला सुरक्षा को लेकर आलोचना

महिला सुरक्षा को लेकर विपक्षी दल सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, ऐसे में पुलिस को इस दिशा में ठोस परिणाम देने होंगे.

यह भी पढ़ें- धार्मिक मार्गों पर मांस का ठेला प्रतिबंधित, दुकानों को नोटिस जारी

यह भी पढ़ें- 2 जून को LPG गैस के दाम भारी बदलाव, देखें जिलेवार कीमत

अवैध धर्मांतरण की बढ़ती घटनाएं

खासकर तराई क्षेत्रों में तेजी से फैल रहे अवैध धर्मांतरण के मामलों पर नियंत्रण पाना एक गंभीर चुनौती है.

बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ

राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्या प्रवासियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना और निर्वासन की प्रक्रिया को अंजाम देना.

2026 के पंचायत चुनावों का शांतिपूर्ण संचालन

आगामी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना प्रशासनिक स्तर पर एक अहम दायित्व होगा.

पशु तस्करी पर लगाम लगाना

योगी सरकार के निर्देशानुसार राज्य में सक्रिय पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को प्रभावी ढंग से लागू करना.

यह भी पढ़ें- तूफान, बारिश और ओले का कहर, 45 से ज्यादा जिलों में IMD का अलर्ट

पुलिस विभाग के भीतर भ्रष्ट या दागी कर्मियों की कार्रवाई

कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त कदम उठाना जो अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं या लापरवाह रहे हैं.

DGP राजीव कृष्ण ने गिनाईं प्राथमिकताएं

डीजीपी राजीव कृष्णा ने सीएम योगी से मिलने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्राथमिकताएं गिनाई थी. उन्होंने सीएम योगी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से मैं राज्य सरकार की प्राथमिकताओं जैसे अपराध व भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति, महिला सुरक्षा, नागरिक केंद्रित पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था की उत्कृष्टता को पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version