महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, अपराध नियंत्रण… हर क्षेत्र में सख्ती, डीजीपी ने 21 टॉप IPS अफसरों को दी जिम्मेदारी
UP DGP Rajeev Krishna: उत्तर प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए DGP राजीव कृष्ण ने 21 IPS अधिकारियों को 10 प्रमुख क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है. इन अफसरों को महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर एक महीने में रिपोर्ट तैयार करनी होगी.
By Shashank Baranwal | July 1, 2025 10:22 AM
UP DGP Rajeev Krishna: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए DGP राजीव कृष्ण ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने यूपी पुलिसिंग के 10 प्रमुख क्षेत्रों में सुधार के लिए 21 IPS अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. इन अधिकारियों को एक महीने के भीतर रिपोर्ट तैयार कर DGP को सौंपनी होगी, जिसके आधार पर आगे का रोडमैप तैयार होगा.
रुचि और विशेषज्ञता के आधार पर मिली जिम्मेदारी
DGP राजीव कृष्ण ने बताया कि सभी अधिकारियों को उनकी रुचि और विशेषज्ञता के आधार पर जिम्मेदारी दी गई है. इस रिपोर्ट में सिपाही से लेकर एडीजी रैंक तक के अधिकारियों की भागीदारी होगी. साथ ही पीड़ितों, महिला पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों के सुझाव भी शामिल किए जाएंगे.
इन क्षेत्रों में दी गई जिम्मेदारी
महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा– एडीजी डब्ल्यूसीएसओ पद्मजा चौहान, एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.