UP Flood Video : यूपी बाढ़ के इस वीडियो को देख लोगों को ‘बाहुबली’ फिल्म का सीन याद आ गया

UP Flood Video : यूपी में भारी बारिश के कारण कई जिलों में गंभीर बाढ़ की स्थिति बन गई है. गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने से यह बाढ़ आई है. बाढ़ के चलते लोग पानी से भरी सड़कों के रास्ते सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें क्यों लोग इस वीडियो की कर रहे हैं चर्चा.

By Amitabh Kumar | August 4, 2025 8:18 AM
an image

UP Flood Video : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में माता-पिता अपने छोटे बच्चे को सिर के ऊपर उठाकर जलभराव वाली सड़क पार करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख लोगों को ‘बाहुबली’ फिल्म का सीन याद आ गया जिसमें बच्चे को बचाने के लिए मां हाथ पानी के ऊपर किए हुए नजर आती है.

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यह दिखाता है कि राज्य में भारी बारिश ने कैसे तबाही मचाई है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते गंभीर बाढ़ की स्थिति बन गई है. गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण यह बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बाढ़ के कारण लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को मजबूर हो गए हैं. सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि लोग मुश्किल से आवाजाही कर पा रहे हैं. देखें वायरल वीडियो आप भी.

बताया जा रहा है कि शनिवार (2 अगस्त) रात प्रयागराज के छोटा बघाड़ा इलाके में लोग उस समय घबरा गए जब बाढ़ का पानी तेजी से उनके घरों में घुसने लगा. गलियां पूरी तरह जलमग्न हो गईं और बाहर निकलने के रास्ते मुश्किल हो गए. कई लोगों ने अपने सामान छोड़कर ऊंचे स्थानों की ओर भागकर जान बचाई. 

यह भी पढ़ें : Flood: उत्तर प्रदेश में गंगा-यमुना उफान पर, 17 जिलों में बाढ़ का कहर, 400 से ज्यादा गांव जलमग्न

क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में

प्रयागराज के छोटा बघाड़ा इलाके से एक भावुक कर देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक परिवार को नवजात शिशु और उसकी मां को बाढ़ग्रस्त इलाके से बचाते हुए देखा जा सकता है. उस समय कोई सरकारी मदद नहीं थी. पिता अपने बच्चे को कंधे के ऊपर हाथों में उठाए हुए दिखता है, जबकि एक अन्य सदस्य मां को पीठ पर लेकर कमर तक भरे पानी में धीरे-धीरे सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ता है. आसपास खड़े लोग केवल दुआ करते दिखते हैं, “गंगा मैया, रहम करो!”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version