दिव्यांगों के लिए खुशखबरी! शादी पर सीधे बैंक खाते में आएंगे 35 हजार, जानें पूरी योजना

UP Govt: आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए राज्य का दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सक्रिय भूमिका निभा रहा है. विभाग पात्र जोड़ों की पहचान करता है और जागरूकता अभियान भी चलाता है.

By Shashank Baranwal | May 21, 2025 11:07 AM
an image

UP Govt: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इसके लिए सरकार ने “दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना” को शुरू की है, जो दिव्यांगजनों को आर्थिक सहायता और सामाजिक सम्मान दोनों ही प्रदान करने में लगी हुई है.

सरकार देती है इतनी धनराशि

इस योजना की शुरुआत वर्ष 2017-18 में की गई थी. तब से लेकर अब तक 5,893 दिव्यांग दंपत्तियों को इसका लाभ मिल चुका है. इस योजना के अंतर्गत सरकार इतने रुपए की धनराशि प्रदान करती है. यह धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.

  • दूल्हा दिव्यांग- ₹15,000
  • दुल्हन दिव्यांग- ₹20,000
  • दोनों दिव्यांग- ₹35,000

यह भी पढ़ें- महाराणा सांगा को बताया ‘गद्दार’, फिर भी सांसद सुमन पर नहीं चलेगा केस, संविधान का ये आर्टिकल बना ढाल

यह भी पढ़ें- UP Weather Update: 35 से ज्यादा जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का IMD अलर्ट, जानें अपने शहर का मिजाज

ऑनलाइन आवेदन और जागरूकता अभियान

विवाह के बाद इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए राज्य का दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सक्रिय भूमिका निभा रहा है. विभाग पात्र जोड़ों की पहचान करता है और जागरूकता अभियान भी चलाता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़ सकें.

2024-25 बजट में इतना था बजट

सरकार ने वर्ष 2024-25 में इस योजना के लिए ₹264 लाख का बजट निर्धारित किया गया था. इसका उद्देश्य 1,131 जोड़ों को सहायता प्रदान करना है. अब तक 819 जोड़ों को इस वित्तीय वर्ष में लाभ मिल चुका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version