यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में हीटवेव के आसार, आग उगलेगा सूरज, IMD का अलर्ट

UP Heat Wave Alert: मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में आज के दिन कई जगहों पर मौसम का मिला जुला असर दिखाई देगा, लेकिन अगले 4 दिनों तक हीट वेव चलने की संभावना जताई जा रही है.

By Shashank Baranwal | May 12, 2025 8:10 AM
an image

UP Heat Wave Alert: लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Indian Meteorological Department) ने यूपी में अगले 5 दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई है. यानी बारिश के कुछ दिनों बाद प्रदेशवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में 14-15 तारीख तक लू (Heat Wave Alert) का अलर्ट जारी किया है.

UP आज का मौसम

हालांकि, 12 मई (UP Aaj ka Mausam) को प्रदेश के दोनों हिस्सों (पश्चिमी और पूर्वी) में मौसम साफ रहने की पूर्वानुमान है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में कुछ जगहों पर गर्मी और बारिश का मिला जुला असर देखने को मिलेगा. 14-15 मई (UP Mein Loo Ki Sambhavna) को यूपी के कुछ इलाकों में सूरज का पारा 40-50 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- प्रयागराज से लखनऊ तक बदली तस्वीर, 11 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

यह भी पढ़ें- Vyomika Singh Husband: लखनऊ की बेटी हरियाणा की बहु… जानें कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पति

इन जिलों में सूरज बनेगा आग का गोला

मौसम विभाग के अनुसार, 14 मई को यूपी के अवध और पूर्वांचल क्षेत्र में सूरज आग बरसाएगा. इस दौरान प्रयागराज (Prayagraj Ka Mausam), सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर (Gorakhpur Weather Forecast), संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आस-पास के इलाकों में लू की संभावना जताई जा रही है.

किन जिलों में Heat Wave की संभावना

15 मई को भी प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी (Varanasi Weather), संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर (Rampur Heat Wave Alert), बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- ‘सेल्फी पॉइंट न बनाएं’ अखिलेश ने भारत-पाक टेंशन के बीच योगी पर सीधा निशाना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version