UP आज का मौसम
हालांकि, 12 मई (UP Aaj ka Mausam) को प्रदेश के दोनों हिस्सों (पश्चिमी और पूर्वी) में मौसम साफ रहने की पूर्वानुमान है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में कुछ जगहों पर गर्मी और बारिश का मिला जुला असर देखने को मिलेगा. 14-15 मई (UP Mein Loo Ki Sambhavna) को यूपी के कुछ इलाकों में सूरज का पारा 40-50 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज से लखनऊ तक बदली तस्वीर, 11 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
यह भी पढ़ें- Vyomika Singh Husband: लखनऊ की बेटी हरियाणा की बहु… जानें कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पति
इन जिलों में सूरज बनेगा आग का गोला
मौसम विभाग के अनुसार, 14 मई को यूपी के अवध और पूर्वांचल क्षेत्र में सूरज आग बरसाएगा. इस दौरान प्रयागराज (Prayagraj Ka Mausam), सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर (Gorakhpur Weather Forecast), संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आस-पास के इलाकों में लू की संभावना जताई जा रही है.
किन जिलों में Heat Wave की संभावना
15 मई को भी प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी (Varanasi Weather), संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर (Rampur Heat Wave Alert), बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- ‘सेल्फी पॉइंट न बनाएं’ अखिलेश ने भारत-पाक टेंशन के बीच योगी पर सीधा निशाना