कैसा रहेगा आज का मौसम?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 13 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात और बादलों के गड़गड़ाहट की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें- ‘सिर्फ पाकिस्तान का समर्थन अपराध नहीं…’ इलाहाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
रविवार को जिन जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिनमें सहारनपुर, शामली, झांसी, मुजफ्फरनगर, मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद के आसपास के इलाके शामिल हैं. इसके अलावा, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर में तेज बारिश का अनुमान है.
गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने की चेतावनी भी जारी की गई है. इनमें प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज जिले शामिल है. इसके अलावा, बांदा, चित्रकूट, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
क्या बरतें सावधानी?
मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि खराब मौसम में गैर जरूरी सफर करने से बचें. इसके अलावा, खुले इलाकों में या पेड़ों के नीचे खड़े न हों. बिजली चमकने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें.