18-19-20-21-22 और 23 को मौसम का तांडव, होगी भयंकर बारिश, IMD की चेतावनी

UP Heavy Rain Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. बादलों की कड़कड़ाहट के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.

By Shashank Baranwal | July 18, 2025 7:36 AM
an image

UP Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम की मार शुरू हो गई है. बीते दिन के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 23 जुलाई तक मौसम संबंधी पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके तहत आज यानी शुक्रवार को प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक कई जिलों में भयंकर बारिश की आशंका जताई गई है.

यूपी में आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. बादलों की कड़कड़ाहट के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान 30-50 किमी/घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. (UP Aaj Ka Mausam)

भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका

IMD ने शुक्रवार, 18 जुलाई को महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, बांदा,चित्रकूट, कानपुर देहात, आगरा, मथुरा, इटावा, फिरोजाबाद, हमीरपुर, जालौन, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में भयंकर बारिश हो सकती है. मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, औरैया, झांसी, ललितपुर और जालौन और आसपास के इलाकों में 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है.

बिजली कड़कने और वज्रपात की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज (Prayagraj Weather), फतेहपुर, प्रतापगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में बिजली कड़कने की संभावना जताई गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version