अब हिल स्टेशन के लिए हिमाचल, उत्तराखंड नहीं… यूपी की इन जगहों की करें सैर

Hill Station in UP: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अब आपको हिमाचल या उत्तराखंड जाने की जरूरत नहीं है. मिर्जापुर, चित्रकूट और सोनभद्र जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन और प्राकृतिक स्थल गर्मी में ठंडक और सुकून देने के साथ यादगार अनुभव भी कराते हैं.

By Shashank Baranwal | June 28, 2025 11:59 AM
an image

Hill Station in UP: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सूरज की तपिश और चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए अक्सर लोग हिमाचल या उत्तराखंड का रुख करते हैं, लेकिन अब इसके लिए आपको प्रदेश की सीमा पार करने की जरूरत नहीं है. यूपी में भी कई ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन और प्राकृतिक स्थल मौजूद हैं, जो गर्मी में ताजगी का एहसास कराते हैं. यहां की पहाड़ियां, घने जंगल, झरने और हरियाली न सिर्फ ठंडक पहुंचाते हैं, बल्कि ये स्थान परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प भी हैं.

शांति, हरियाली और खूबसूरच नजारे

उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहरों से भरपूर एक आकर्षक पर्यटन स्थल है. यह शहर उन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं, जो पहाड़ों, झरनों और धार्मिक स्थलों के दीवाने हैं. मिर्जापुर में आपको हर कदम पर शांति, हरियाली और खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. यहां मौजूद चुनार किला इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए खास है, वहीं लखनिया और टांडा झरना प्रकृति प्रेमियों को बेहद आकर्षित करते हैं. त्रिदेवी मंदिर, कालिकोह मंदिर, विंधम वॉटरफॉल और रामेश्वर धाम जैसे धार्मिक और प्राकृतिक स्थल इस जगह को और भी खास बनाते हैं.

धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सुंदरता का संगम

विंध्य पर्वतों की गोद में बसा चित्रकूट, धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत संगम है. रामायण काल से जुड़ा यह पवित्र स्थल न केवल श्रद्धालुओं के लिए खास है, बल्कि प्रकृति प्रेमियों और इतिहास में रुचि रखने वालों को भी खूब आकर्षित करता है. यहां की गुफाएं, पहाड़ी रास्ते, झरने और ऐतिहासिक मंदिर हर किसी को अपनी ओर खींचते हैं. गुप्त गोदावरी, कामदगिरी पर्वत, हनुमान धारा, सीता रसोई और स्फटिक शिला जैसी जगहें पर्यटकों को आध्यात्मिक शांति के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी भरपूर आनंद देती हैं.

भारत का स्वीटजरलैंड

विंध्य और कैमूर की पहाड़ियों के बीच बसा सोनभद्र उत्तर प्रदेश का एक बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इलाका है. घने जंगल, झरने, डैम और ऐतिहासिक किले इसे खास बनाते हैं. सोनभद्र को इसकी सुंदरता और हरियाली के कारण ‘भारत का स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है. यहां आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ रोमांचक अनुभव भी मिलते हैं. साथ ही सोनभद्र ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. यहां की शांत वादियों और मनोरम झरनों के बीच घूमना हर प्रकृति प्रेमी और साहसिक यात्री के लिए यादगार अनुभव साबित होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version