दरिंदगी की इंतिहा: मासूम की आंखें फोड़ीं, प्राइवेट पार्ट काटा, चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या पुलिस भी देख कांप गई

UP MURDER: उत्तर प्रदेश के एक इलाके में इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है. अज्ञात दरिंदों ने एक मासूम बच्चे की पहले आंखें फोड़ दीं, फिर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया और अंत में चाकू से गोद-गोदकर उसकी हत्या कर दी. शव की हालत देखकर पुलिस भी सन्न रह गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल कई पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं. घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग आक्रोशित हैं. जनता की मांग है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए.

By Abhishek Singh | May 15, 2025 1:30 PM
an image

UP MURDER: उत्तर प्रदेश के एटा इलाके में मानवता को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है, एटा के आलमपुर गांव में बुधवार सुबह आम के एक बाग में 11 साल के बच्चे अनुज को बेरहमी से मार कर मौत के घाट उतार दिया,सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और आरोपी की तलाश में कई टीमें गठित कर दबिश दी जारही है ताकि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जा सके. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है. लोगों का कहना था कि ऐसी घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. एक मासूम बच्चे के साथ ऐसी दरिंदगी की गई है, जिसे सुनकर रूह कांप उठे. आरोपी ने पहले बच्चे की आंखें फोड़ीं, फिर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला और अंत में उसे चाकू से ताबड़तोड़ गोद-गोदकर मौत के घाट उतार दिया.

साथियों के साथ शौच के लिए गया था युवक

मृतक की जहां पर शव बरामद हुआ था वह एक आम का बाग था मृतम अपने साथियों के साथ शौच के लिए निकला था ,पुलिस ने आम के बाग के मालिक और बाग से सटे खेत के मालिक को फिलहाल हिरासत में ले लिया है. दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. गांव आलमपुर निवासी मृतक अनुज के पिता सुनील कुमार ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे उनका पुत्र अनुज अपने साथियों के साथ शौच के लिए आम के बाग में गया था. इसी बीच मुंह पर कपड़ा बांधे एक व्यक्ति ने अचानक से बच्चों पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. अनुज के दोनों साथी जैसे-तैसे हमलावर से बच कर निकल गए, मगर आरोपी युवक अनुज को पकड़ चाकू से उसके शरीर पर ताबड़तोड़ कई वार कर हत्या कर दी. इस घटना से अनुज के दोनों साथी भी घायल हैं. इनमें से नितिन को भी चाकू लगा है.

मृतक के दोस्तों ने दी थी जानकारी

मृतक के दोस्तों ने जब घर पहुंचकर यह आपबीती बताई तो सभी घटना स्थल की तरफ भागते हुए पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी अनुज को मारकर मौके से फरार हो चुका था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम शव की हालत देखकर सन्न रह गई. अधिकारियों का कहना है कि यह अब तक की सबसे वीभत्स और क्रूर घटनाओं में से एक है. यह वारदात इतनी घिनौनीपूर्वक रही कि पुलिसकर्मियों की आंखें तक नम हो गईं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और संदिग्धों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं. आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फोरेंसिक जांच भी जारी है. घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी दी जाए.

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

इस दर्दनाक वारदात ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर कैसे एक मासूम बच्चे के साथ इतनी हैवानियत हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी? जिसको लेकर आस पास की जनता में भारी आक्रोश है और लोगों की मांगें हैं कि अपराधी की जल्द गिरफ्तारी हो,मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से हो और बच्चों की सुरक्षा के लिए एक विशेष योजन बनाई जाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version