कौन हैं यूपी के नए DGP राजीव कृष्ण? मायावती के शासन में संभाल चुके हैं बड़े पद

UP DGP Rajeev Krishna: कयास लगाया जा रहा था की प्रशांत किशोर को सेवा विस्तार मिल सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कार्यवाहर डीजीपी के रूप में राजीव कृष्ण को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

By Shashank Baranwal | May 31, 2025 8:33 PM
feature

UP DGP Rajeev Krishna: उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के नाम का ऐलान हो गया है. राजीव कृष्ण को यूपी का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. लेकिन खास बात यह है कि इन्हें भी कार्यवाहक डीजीपी ही बनाया गया है. ऐसे में राजीव कृष्ण लगातार 5वें कार्यवाहक डीजीपी हैं. कयास लगाया जा रहा था की प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिल सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कार्यवाहर डीजीपी के रूप में राजीव कृष्ण को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सीएम योगी के माने जाते हैं करीबी

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी राजीव कृष्ण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहुत ही करीबी माने जाते हैं. प्रदेश मुश्किल परिक्षाओं में शामिल पुलिस भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी सीएम योगी ने राजीव कृष्ण को ही सौंपी थी.

यह भी पढ़ें- यूपी में बनेंगे 500 नए प्रधान, ब्लॉक प्रमुख भी होंगे ज्यादा

यह भी पढ़ें- हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी को 2 साल की सजा, इतने रुपये का लगा जुर्माना

कौन हैं नव नियुक्त डीजीपी राजीव कृष्ण?

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए राजीव कृष्ण 1991 बैच के IPS अधिकारी हैं. उनका जन्म 26 जून 1969 को हुआ था और वे मूल रूप से नोएडा के निवासी हैं. फिलहाल, वे विजिलेंस विभाग के निदेशक और पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं. यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारियों की सूची में राजीव कृष्ण 12वें स्थान पर हैं. इस दौरान डीजी रैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे, जिस कारण उन्हें संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) से स्थायी डीजीपी के रूप में मान्यता नहीं मिल सकेगी. राजीव कृष्ण अधिकारियों के घर से ताल्लुक रखते हैं. उनके घर में 6 से ज्यादा अधिकारी हैं. उनकी पत्नी खुद IRS अधिकारी हैं, जो कि वर्तमान समय में लखनऊ में सेवारत हैं.

ट्रेनिंग IPS से सेवा की शुरूआत की

राजीव कृष्ण को मेहनती, कड़े फैसले लेने वाले और प्रभावशाली अधिकारी के रूप में जाना जाता है. 30 से ज्यादा सालों के सेवाकाल में राजीव कृष्ण ने यूपी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं. 1991 में IPS बनने के बाद ट्रेनी IPS के रूप में उनकी पहली तैनाती तत्कालीन इलाहाबाद में हुई थी, जिसके बाद उन्होंने बरेली, कानपुर, अलीगढ़ के ASP की जिम्मेदारी मिली. पहली बार उन्हें साल 10 मार्च, 1997 में फिरोजाबाद जिले की जिम्मेदारी दी गई थी. इस दौरान उन्हें जिले का SP बनाया गया था.

यह भी पढ़ें- BJP नेत्री के बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल, अलग-अलग होटलों में बनाई Video

मायावती के राज में बनें थे DIG

इसके बाद उन्होंने यूपी के कई शहरों के SSP की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इन शहरों में इटावा, मथुरा, फतेहगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, आगरा और बरेली शामिल है. इसके अलावा, मायावती के राज में जब जिलों में SSP की जगह DIG की नियुक्ति हो रही थी, तो लखनऊ के DIG पद की जिम्मेदारी दी गई थी.

मेरठ रेंज के रह चुके हैं IG

राजीव कृष्ण मेरठ रेंज के IG भी रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने पुलिस अकादमी मुरादाबाद में अपनी सेवा दे चुके हैं. इसके अलावा, साल 2018 में लखनऊ जोन का ADG का काम सौंपा गया था और वे आगरा जोन के भी ADG जोन की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version