हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी को 2 साल की सजा, इतने रुपये का लगा जुर्माना

UP News: हेट स्पीच के मामले में मऊ कोर्ट ने विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ बड़ा फैसला सुनाते हुए 2 साल की सजा सुनाई है.

By Shashank Baranwal | May 31, 2025 2:23 PM
feature

UP News: मऊ सदर से विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ MP MLA कोर्ट ने शनिवार को बड़ी सजा सुनाई है. हेट स्पीच के मामले में मऊ कोर्ट ने 2 साल की सजा का फैसला दिया है. दरअसल, उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ फैसला दिया था.

इतना भरेंगे जुर्माना

दरअसल, हेट स्पीच मामले की सुनवाई शनिवार को मऊ जिले की MP MLA कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केपी सिंह सुनवाई कर रहे थे. इस दौरान सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उन्हें भड़काऊ भाषण में दोषी पाया गया था. अब्बास अंसारी को 2 हजार रुपए जुर्माने के भी भरने होंगे. ऐसे में अब्बास अंसारी के सहयोगी आरोपी मंसूर अंसारी को भी सजा सुनाई गई है. मंसूर को कोर्ट ने धारा 120 बी के तहत साजिश रचने में दोषी पाए जाने की वजह से 6 महीने की सजा दी गई है. इस दौरान मंसूर को भी 1 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा.

यह भी पढ़ें- अब्बास अंसारी को MP MLA कोर्ट से झटका, भड़काऊ भाषण में दोषी करार

यह भी पढ़ें- शाम 5 बजे के बाद कौन बनेगा यूपी का अगला DGP? प्रशांत कुमार के कार्यकाल का आज आखिरी दिन

हाई कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा

मऊ जिले की MP MLA कोर्ट के इस फैसले को अब्बास अंसारी इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है. दरअसल, अंसारी का कहना है कि कोर्ट में उनके पक्ष को सही तरीके से सुना नहीं गया है. यही वजह है कि अब सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.

क्या जाएगी विधायकी?

कोर्ट के इस फैसले के बाद यह सवाल उठता है कि क्या अब्बास अंसारी की विधायकी जाएगी? हालांकि, सजा के ऐलान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उनकी विधायकी अभी सुरक्षित है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है. अगर यह सजा 2 साल से ज्यादा होती, तो उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो जाती.

यह भी पढ़ें- BJP नेत्री के बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल, अलग-अलग होटलों में बनाई Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version