UP News:उत्तर प्रदेश के आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर हम एकजुट और नेक रहेंगे, तो देश सशक्त रहेगा. बंटने पर कमजोर हो जाएंगे. मुख्यमंत्री ने आगाह किया कि हमें बांग्लादेश की गलतियों से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि एकजुटता ही हमें सुरक्षित रखेगी.
जनपद आगरा में आज राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 26, 2024
जिस देश में दुर्गादास राठौर जैसे महान वीर पैदा होते हैं, उस देश का कोई विदेशी आक्रांता बाल भी बांका नहीं कर सकता है।
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/OKuye0cJUx
सीएम योगी ने मुगल बादशाह औरंगजेब को “दुष्ट” कहते हुए आगरा के साथ उसके संबंध का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “इसी आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी और उसे बताया था कि वह कभी हिन्दुस्तान पर कब्जा नहीं कर पाएगा.” उन्होंने जोधपुर के नरेश महाराजा जसवंत सिंह और उनके सेनापति वीर दुर्गादास राठौर का जिक्र करते हुए कहा कि औरंगजेब ने जोधपुर पर कब्जा करने की कई कोशिशें कीं, लेकिन वहां वीर दुर्गादास जैसे योद्धाओं के होते हुए वह कभी सफल नहीं हो सका.
बंटेंगे तो कटेंगे…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 26, 2024
एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे… pic.twitter.com/Ey4QzpFSRY
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के पांच संकल्पों को भी दोहराया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गुलामी के प्रतीकों को समाप्त करने, वीरों और सैनिकों का सम्मान करने, एकता और अखंडता के लिए काम करने, समाज में विद्वेष फैलाने वालों को रोकने, और भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने के लिए नागरिक कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया था.
Also Read: Ladakh New District: गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान, लद्दाख में बनेंगे 5 नए जिले
सीएम योगी ने इस बात पर भी जोर दिया कि इतिहास में वे लोग गुम हो गए जिन्होंने अंग्रेजों और मुगलों के सामने जमींदारी या पद प्राप्त करने के लिए समर्पण कर दिया. लेकिन वीर दुर्गादास राठौर का नाम आज भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में श्रद्धा और सम्मान के साथ लिया जाता है. कई स्थानों पर उनकी पूजा भी की जाती है.
Also Read: Muslim: भारत के किन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी? चौथे नंबर पर UP तो पहले पर कौन?
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत