ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा का फूटा गुस्सा: “जनता हमें गालियां दे रही है, अधिकारी बने हैं अंधे-बहरे”

UP News: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वे बिजली विभाग के अफसरों पर फूट पड़ते हैं. उन्होंने गलत बिलिंग, लापरवाही और भ्रष्टाचार को लेकर जमकर फटकार लगाई. बोले– "जनता हमें गालियां दे रही है और अफसर अंधे-बहरे बनकर बैठे हैं."

By Abhishek Singh | July 24, 2025 12:28 PM
an image

UP News: लखनऊ में स्थित शक्ति भवन में यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जमकर फटकार लगाई. मंत्री ने अधिकारियों से साफ कहा – “मैं बकवास सुनने नहीं आया हूं, आप लोग अंधे-बहरे बनकर बैठे हो. जनता हमें गालियां दे रही है, और आप लोग झूठी रिपोर्टें दे रहे हैं.”

बिजली कटौती और फॉल्ट बने सोशल मीडिया पर मुद्दा

नोएडा से लेकर गाजीपुर तक बिजली कटौती और फॉल्ट के मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर विभाग की जमकर आलोचना हुई है. कई जगहों पर शिकायतों की अनदेखी के आरोप लगते रहे हैं, जिससे एके शर्मा और उनका विभाग लगातार सवालों के घेरे में रहा है.

“बिजली विभाग कोई बनिए की दुकान नहीं है” – मंत्री का तीखा तंज

बैठक में एके शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग कोई मुनाफाखोर संस्था नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है. उन्होंने गलत बिलिंग, अनावश्यक एफआईआर और फर्जी रिपोर्टों पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने सवाल किया “जिन लोगों ने समय पर बिल भरा, जब पूरे गांव की बिजली काट दी जाती है तो उनकी गलती क्या है?”

“मुझे बदनाम करने की सुपारी ली है क्या?”

मंत्री ने एक आम आदमी को 72 करोड़ रुपये का बिल भेजे जाने का उदाहरण देते हुए इसे विभाग की गंभीर लापरवाही बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि विभाग उन्हें बदनाम करने की सुपारी लेकर बैठा है. उन्होंने भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी “अब ये सब नहीं चलेगा, जो अधिकारी फील्ड में नहीं जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.”

जनता के प्रति जवाबदेही तय: भरोसेमंद बिजली सेवा सरकार की प्राथमिकता

एके शर्मा ने साफ कहा कि जनता के प्रति जवाबदेही उनकी प्राथमिकता है. बिजली सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में विश्वसनीय व गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version